India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Open AI search engine: गूगल इवेंट से पहले openAI लॉन्च करेगा सर्च इंजन

नई दिल्ली. Open AI search engine:
चैटजीपीटी चैटबॉट से तहलका मचाने वाली कंपनी ओपन एआइ गूगल के एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस से एक दिन पहले ही अपना AI पावर्ड सर्च इंजन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मीडिया के मुताबिक openAI अपना सर्च इंजन 13 मई यानी सोमवार को लॉन्च किए जाने की सम्भावना है। हालांकि कंपनी ने आधिरारिक तौर पर अभी इसका एलान नहीं किया है। गूगल का इवेंट 14 मई को प्रस्तावित है, इसमें कंपनी साल की बड़ी घोषणाएं करती है। इस इवेंट में Googal भी AI को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकता है। ओपन एआइ का सर्च इंजन गूगल और पप्र्लेक्सिटी सर्च इंजन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

क्या है खास…

रिपोर्ट के अनुसार, ओपन एआइ का सर्च इंजन एक तरह से chatGPT का विस्तार होगा, जिसमें यूजर्स चैटजीपीटी वेब से सीधे अपडेटेड और ताजा जानकारी निकाल सेकेंगे। अभी चैटजीपीटी पुराना डेटा ही दे पा रहा है। इसमें इमेज के जरिए भी सर्च करने का विकल्प होगा।

यह सर्च इंजन बता देगा कि इमेज और कंटेट एआइ जेनरेटेड है या ओरिजिनल। इसमें यूजर्स चैटजीपीटी से सवाल पूछ सकेंगे, जिसके जवाब उन्हें चैटबॉट रियल टाइम में देगा। कंटेट का गुणवत्ता के लिए यह साइटेशन के रूप में कंटेट का ओरिजिनल स्रोत, न्यूज, ब्लॉग और विकीपीडिया आदि का लिंक भी बताएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *