India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan train alert: जयपुर आने-जाने वाली वंदेभारत समेत छह ट्रेनें रद्द, चार आंशिक रद्द, 21 ट्रेनो का बदला रूट

जयपुर. Rajasthan train alert: यदि आप जयपुर से ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ट्रेन की स्थिति पता कर ही स्टेशन जाएं। जयपुर जंक्शन और गांधीनगर स्टेशन पर चल रहे री डवलपमेंट कार्य व पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत पूर्व में टिकट बुकिंग करवा चुके यात्रियों को है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 9 जूून को अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा। इसी प्रकार 8 जून को जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन, 9 जून को अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन, नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन अजमेर से खातीपुरा स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

साढ़े चार घंटे देरी से चलेगी सियालदाह ट्रेन

9 जून को अजमेर-सियालदाह ट्रेन अजमेर से अपने पूर्व निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी। जयपुर-हिसार ट्रेन भी जयपुर से 40 मिनट देरी से रवाना होगी। इनके अलावा डिब्रुगढ़-दौराई ट्रेन 8 जून को कानोता स्टेशन पर 30 मिनट व देहरादून-ओखा ट्रेन 9 जून को खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट ठहराव करेगी।

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार 8 जूून को बठिण्डा-जयपुर ट्रेन, भुज-बरेली ट्रेन, पोरबंदर- दिल्ली सराय ट्रेन, वाराणसी- साबरमती ट्रेन, जम्मूतवी-बाड़मेर, वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन, प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन, बीकानेर- प्रयागराज ट्रेन व 9 जून को बाड़मेर- जम्मूतवी ट्रेन, बरेली-न्यूभुज ट्रेन, जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन बदले रूट से संचालित होगी।

25 मई से 8 अगस्त तक ये नहीं आएंगी जयपुर

हैदराबाद-हिसार 1 जून से 3 अगस्त तक, हिसार- हैदराबाद ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 25 मई से 6 अगस्त तक, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक, रामेश्वरम्- फिरोजपुर ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक, फिरोजपुर-रामेश्वरम् ट्रेन 1 जून से 3 अगस्त तक, जैसलमेर- काठगोदाम ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक, काठगोदाम- जैसलमेर ट्रेन 28 मई से 6 अगस्त तक, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक व जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक बदले रूट से संचालित होगी।

किसान आंदोलन ने थामी ट्रेनों की रफ्तार

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। 17 मई से 19 मई तक भिवानी-धुरी-सिरसा ट्रेन, लुधियाना- भिवानी-लुधियाना ट्रेन, हिसार-लुधियाना ट्रेन, लुधियाना- चूरू- लुधियाना, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश सहित कुल 14 ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेंगी। इसके अलावा श्रीगंगानगर-अंबाला, बाड़मेर-जम्मू तवी, ऋषिकेश-बाड़मेर सहित 8 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी। अजमेर- जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित होगी।

ऐनवक्त पर बदल रहे शेड्यूल

गर्मियों की छुटि्टयों के चलते जयपुर से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें गत माह से फुल दौड रही हैं। तत्काल कोटे में भी यात्रियों को वेटिंग टिकट ही मिल रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी अमरनाथ व चार धाम यात्रा पर जाने वाले लोेगों को है। ऐनवक्त पर उनका शेड्यूल गडबड हो रहा है। दूसरी ओर हवाई किराया भी आसमां छू रहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *