India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Phalodi satta bazar: फलोदी सट्टा बाजार का आंकलन, राजस्थान की इस लोकसभा सीट पर भाजपा लड़ाई से बाहर

ECI bjp concern over less voting

बाड़मेर. Phalodi Satta Bazar: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अब केवल तीन दिन बचे हैं। अब लोगों को इसके परिणाम का इंतजार है, लेकिन परिणाम से पहले अपने सटीक आंकलन को लेकर सुर्खियों में रहने वाला फलोदी सट्टा बाजार ने राजस्थान की 25 सीटों के हार-जीत का अनुमान जताया है। इसमें BJP के लिए अच्छी ख़बर तो सामने आई है, लेकिन प्रदेश की इस सीट पर सट्टा बाजार ने बीजेपी उम्मीदवार की नींद उड़ा दी है। फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Market) के ताजा आंकलन पर गौर किया जाए तो बीजेपी इस बार भी राजस्थान में बेहतर प्रर्दशन कर रही है। जिस एकमात्र सीट पर सट्टा बाजार ने BJP को लड़ाई से बाहर बताया है वह पश्चिमी राजस्थान की हॉट सीट रही बाड़मेर है। यहां से बीजेपी के दो बार के सांसद कैलाश चौधरी चुनावी मैदान में हैं।

बाड़मेर सीट: फलोदी सट्टा बाजार का ताजा भाव

फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव में कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल की कीमत सबसे कम 80-90 पैसे हैं। सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे रविंद्र सिंह भाटी का भाव 1 रुपए 25 पैसे है। जबकि, बीजेपी के कैलाश चौधरी का भाव 3 रुपए हैं। ज्ञात हो कि फलोदी सट्टा बाजार में जिस भी प्रत्याशी/सीट का भाव सबसे कम होता है उसके जीतने का अनुमान उतना ही अधिक होता है। बाड़मेर सीट पर कैलाश चौधरी का भाव सबसे अधिक है, ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार के आंकलन के अनुसार उनके जीतने की संभावनाएं कम देखी जा रही है। यह केवल एक अनुमान है, फाइनल परिणाम 4 जून को सामने आएगा।

नोटः यहां दी जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *