India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Lake city udaipur: विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा लेकसिटी उदयपुर का स्टेशन, 354 करोड़ रुपए की लागत से होगा पुनर्विकास

Lake city Udaipur railway station

उदयपुर. Lake city udaipur: आने वाले दिनों में लेकसिटी उदयपुर का रेलवे स्टेशन अब विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस नजर आएगा। इसको लेकर पुनर्विकास कार्य युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस कार्य पर 354 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे। निर्माण विभाग के उपमुख्य इंजीनियर मयंक गुप्ता व एक्सीक्यूटिव इंजीनियर विकास सेहरा तथा क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र देपल ने बताया की उदयपुर सिटी स्टेशन पर कुल 86,248 वर्ग मीटर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। जिसमें मुख्य स्टेशन बिल्डिंग 5,989 वर्ग मीटर क्षेत्र में (भूतल+3) तथा द्वितीय प्रवेश स्टेशन बिल्डिंग 5,824 वर्ग मीटर क्षेत्र में (भूतल+3) में विकसित की जाएगी।

ये होंगे मुख्य कार्य

  • मुख्य स्टेशन भवन में कार पार्किंग
  • आगमन/प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट
  • सुरक्षा जांच क्षेत्र
  • 72 मीटर चौड़ाई का कॉन्कोर्स एरिया जिसमें फुड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया इत्यादि होगा।
  • स्टेशन पर 20 नई लिफ्ट एवं 26 नये एस्केलेटर लगाए जायेंगे।
  • स्टेशन पर मौजूद दोनों फुटओवर ब्रिज को स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा।
  • स्टेशन पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टालें, शौचालय, बेगेज स्कैनर तथा कोच इन्डिकेटर के साथ ही समस्त प्रकार की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

ग्रीन बिल्डिंग सुविधाएं होंगी

Lake city Udaipur
Lake city Udaipur

झीलों की नगरी उदयपुर स्टेशन का संपूर्ण पुनर्विकास इसकी भव्य और आकर्षक बिल्डिंग को देखने मात्र से नजर आएगा। पूरी परियोजना में निर्माण के साथ-साथ संचालन और रखरखाव के दौरान ऊर्जा खपत में कमी के लिए सुविधाओं के साथ ग्रीन बिल्डिंग सुविधाएं होंगी, जो नवीनीकरणीय ऊर्जा के साथ कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन आदि जैसे संसाधनों युक्त होगी।

अमृत स्टेशन के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा

Lake city Udaipur
Lake city Udaipur

उदयपुर शहर के महत्व और पर्यटक स्थल को देखते हुये रेलवे द्वारा यहां यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिये अनेक कार्य किये जा रहे हैं। उदयपुर शहर में सुगम रेल सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिये भविष्यगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की तैयारी की गई है। इसी क्रम में उदयपुर स्टेशन को आगामी 40 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ‘अमृत स्टेशन’ के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिसमें मेवाड़ के हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश है। स्टेशन को शहर के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने का प्रावधान है, ताकि यहां आने वाले पर्यटक भी विशेष अनुभूति के साथ मीठे संस्मरण लेकर जाए।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *