India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

India Allaince meeting: सरकार बनाने का दावा नहीं करेगा INDIA गठबंधन? खरगे ने कहा- हम उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे

नई दिल्ली. India Allaince meeting: दिल्ली में सियासी पारा एकदम चरम पर है। सरकार बनाने को लेकर NDA नेताओं की बैठक हुई। दूसरी ओर INDIA गठबंधन के नेता दिल्ली में एकजुट हुए और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास में मीटिंग में शामिल हुए। हालांकि विपक्षी गठबंधन की ओर से सरकार बनाने के दावे पर संशय है लेकिन खरगे ने स्पष्ट कर कहा है ‘हम उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे।’

खरगे ने भाजपा पर साधा निशाना

बैठक में चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि INDI गठबंधन, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। देश की जनता भाजपा सरकार को नहीं चाहती है और इसलिए INDIA गठबंधन द्वारा जनता की इच्छा को साकार करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

हमने संघर्ष किया और एकजुट होकर लड़े

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा ‘हमने अच्छा संघर्ष किया, एकजुट होकर और दृढ़ता से लड़े।’ खरगे ने आगे कहा ‘INDIA गठबंधन उन सभी दलों का स्वागत करता है जो हमारे संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हैं।’ इस बार जनादेश निर्णायक रूप से पीएम मोदी और उनकी राजनीति की शैली के खिलाफ है।

NDA–INDIA Meeting: PM मोदी को चुना NDA गठबंधन का नेता, विपक्ष की मीटिंग भी संपन्न; सरकार बनाने पर किया मंथन

खरगे ने देश की जनता का आभार

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ‘INDI गठबंधन के सभी घटक दल देश की जनता का आभार प्रकट करते हैं। लोकसभा चुनाव के जनादेश ने भाजपा नेताओं और उनकी नफरत, भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है। भारत के संविधान की रक्षा के लिए और महंगाई, बेरोजगारी और साठगांठ वाले पूंजीवाद के खिलाफ INDI गठबंधन भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।’

बैठक में ये नेता रहे शामिल

विपक्ष की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, एमके स्टालिन, अभिषेक बनर्जी, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, शरद पवार, डी राजा, संजय राउत, अखिलेश यादव, चंपई सोरेन, सुप्रिया सुले और अन्य घटक दलों के नेता शामिल रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *