India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Cricket World Cup: ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी दोहरे शतक पर सचिन तेंदुलकर ने कहा- ये मेरे जीवन की बेस्ट वनडे इनिंग

नई दिल्ली. ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अफगानिस्‍तान के खिलाफ रन चेज करते हुए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगा‍कर इतिहास बना दिया है। मंगलवार को मैक्‍सवेल की ओर से खेली गई पारी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक मारने वाले भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी ग्‍लेन मैक्‍सवेल के दोहरे शतक पर प्रतिक्रिया जाहिर करने से नहीं चूके। उन्होंने मैक्सवेल की तारीफ में कहा कि उन्‍होंने अकेले दम पर टीम को जिताया है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अफगानिस्तान पहले 70 ओवर अच्छा खेली, लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने उन्‍हें संभलने का मौका नहीं दिया।

सचिन तेंदुलकर ने ग्‍लेन मैक्सवेल की नाबाद 201 रनों की पारी को लेकर एक्स पर पोस्ट में लिखा कि इब्राहिम जादरान की शानदार शतकीय पारी ने अफगानिस्तान को बहुत अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद दूसरे हाफ में भी उन्‍होंने अच्छी शुरुआत की। 70 ओवर तक अच्छा खेल दिखाया, लेकिन ग्‍लेन मैक्सवेल के अंतिम 25 ओवर में उनकी किस्मत बदलने के लिए काफी थे। मैक्स प्रेशर से मैक्स परफॉर्मेंस तक… ये मेरे जीवन में अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी है।

ये भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने विस्‍फोटक दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, तोड़ डाले 8 धांसू रेकॉर्ड

22वें ओवर में मुजीब उर रहमान ने टपकाया मैक्सवेल का कैच

गौरतलब है कि अफगानिस्‍तान ने निर्धारित 50 ओवर में 291 रन बनाए। इसमें इब्राहिम जादरान की 143 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्‍कों की मदद से खेली गई 129 रन की पारी बेहद अहम रही। इसके बाद 18.3 ओवर में ही अफगानिस्‍तान के गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया के महज 91 रन के स्‍कोर पर 7 विकेट गिरा दिए। 22वें ओवर में मुजीब उर रहमान ने ग्लेन मैक्सवेल (33) का कैच छोड़ दिया था। इसके बाद मैक्‍सवेल ने अफगानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।

मैक्‍सवेल ने दिलाया सेमीफाइन का टिकट

मैक्सवेल ने महज 128 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 10 छक्कों की सहायता से नाबाद 201 रनों की पारी खेली, वहीं कप्‍तान पैट कमिंस 68 गेंद पर महज 12 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। मैक्‍सवेल ने सिक्‍स के साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया और ऑस्‍ट्रेलिया को तीन विकेट से जिताने के साथ ही सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया।
indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *