India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

ongress’s last list for Rajasthan: कांग्रेस ने राजस्थान के लिए 21 कैंडिडेट की आखिरी सूची की जारी , धारीवाल को लेकर सस्पेंस खत्म

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर की आदर्श नगर सीट से बीजेपी ने बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने यहां जयपुर के महापौर और पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे अशोक परनामी के बजाय नए चेहरे के तौर पर रवि नैयर को चुनावी मैदान में उतारा है। जयपुर के राजा पार्क क्षेत्र में रहने वाले रवि नैयर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष हैं। जयपुर में बिजनेसमैन के तौर पर उनका खास पहचान है। वह राजापार्क व्यापार मंडल सहित कई बिजनेस एसोसिएशन में जुड़े हुए हैं। साथ 2021 में बीजेपी ने भी उन्हें व्यापार प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया था। बीते कुछ सालों में रवि नैयर पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करते थे। साफ छवि और समाज सेवा से जुड़े रहने के चलते पार्टी ने इस बार उन पर विश्वास जताया है।

अखबारों की खबर पड़ करते हैं लोगों की आर्थिक मदद

कई बार यह सामने आया है कि रवि नैयर ने अखबारों में छपे आर्टिकल्स को पढ़ कर लोगों की मदद की है। जयपुर में जब कोई पत्रकार किसी गरीब के मजबूरी की दास्तां वाली खबर लिखते हैं तो मदद के लिए रवि नैयर सबसे पहले आगे आते हैं। अगर किसी खबर पर रवि नैयर की नजर नहीं पड़ती है तो पत्रकार उन्हें फोन करके बताते रहे हैं कि अमुक व्यक्ति का परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत है। इसके बाद नैयर आर्थिक मदद देते रहे हैं। कच्ची बस्तियों परिवार को राशन भेजकर भी वह मदद करते हैं।

जयपुर बम धमाके में की कई परिवारों की मदद

जयपुर में वर्ष 2008 में बम धमाके हुए थे जिसमें करीब 80 लोगों की जान चली गई थी। उन दिनों रवि नैयर ने पीडि़त परिवारों की खूब आर्थिक मदद की। बम धमाकों में कई बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया था। रवि नैयर ने उनका अभिभावक बनने की घोषणा वर्ष 2008 में की थी। धमाकों के पीडि़त परिवारों की बेटियों की शादी रवि नैयर ने अपने खर्चे पर करवाई। कोरोना काल में वैसे तो हर सक्षम व्यक्ति ने सेवा का प्रयास किया लेकिन ऐसे अवसरों पर रवि नैयर जैसे समाजसेवियों ने भी खूब सेवा की।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *