नई दिल्ली. त्योहारी सीजन में देश के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल आया है। ताजा आंकड़े के अनुसार 3 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में साढ़े चार बिलियन यूएस डॉलर से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) द्वारा जारी किए डेटा के मुताबिक इस हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.67 अरब
रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार 03 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 4.4 अरब डॉलर की बढ़त लेकर 521.9 अरब डॉलर हो गयी। इस अवधि में स्वर्ण भंडार 20 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 46.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इन आकड़ों की मानें तो हाल के दिनों में भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़ा है जिसके चलते विदेशी मुद्रा भंडार में काफी इजाफा देखने को मिला है। इस कारण भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है।

Author: indianews24



