India News24

indianews24

Follow Us:

सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे बैन पर दिया बड़ा बयान, कहा- सिर्फ दिल्ली में ही नहीं पूरे देश में लगे इन पर बैन,पर्यावरण को प्रदूषित करके जश्न मनाना पूरी तरह से स्वार्थी होने जैसा

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिवाली सहित अन्य अवसरों पर पटाखे फोडऩे पर प्रतिबंध से संबंधी अदालती आदेशों का पालन करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस दौरान मंगलवार को कहा कि पूर्ण प्रतिबंध तब तक लागू नहीं किया जा सकता जब तक लोग पटाखों का उपयोग बंद करने का निर्णय नहीं ले लेते। जज एएस बोपन्ना और जज एमएम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित करके जश्न मनाना पूरी तरह से स्वार्थी होने जैसा है। बेंच ने कहा कि यदि आप ऐसा करते हैं तो आप स्वार्थी हो रहे हैं। आजकल बच्चे ऐसा नहीं करते, बल्कि बुजुर्ग अधिक पटाखे चला रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट का बयान

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोगों ने जो कुछ भी पटाखे खरीदा है, उसे फोड़ देंगे। बेंच ने आगे सख्त लहजे में कहा कि आतिशबाजी को एक निश्चित समय तक सीमित करने से भी प्रदूषण खत्म नहीं होगा, बल्कि लोगों को संवेदनशील बनाना महत्वपूर्ण है। वायु और ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाना हर किसी की जिम्मेदारी है। अर्जुन गोपाल नाम के शख्स की ओर से दायर एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि उत्सव कभी प्रदूषण फैलाने के बारे में नहीं हो सकता। उत्सव केवल तभी मनाया जा सकता है जब आप जो कुछ आपके पास है उसे साझा करें।

अन्य राज्यों को नसीहत

बेंच ने अपने आदेश में कहा कि राजस्थान सहित अन्य सभी राज्यों को भी दिए आदेशों का पालन करना चाहिए। अदालत ने कहा वह पहले ही केंद्र और सभी राज्यों को पटाखों सहित कई कारणों से होने वाले वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए कई निर्देश पारित कर चुकी है। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मुद्दे का हवाला दिया।
इसके बाद बाद शीर्ष अदालत ने भारत मौसम विज्ञान विभाग से जवाब तलब किया। गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने सितंबर में एक आदेश में पटाखा निर्माताओं और केंद्र की उस याचिका को खारिज कर दी थी, जिसमें बेरियम लवण की कम सांद्रता वाले संयुक्त पटाखों और पर्यावरण के अनुकूल उन्नत पटाखों के उत्पादन की अनुमति देने की गुहार लगाई गई थी।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *