India News24

indianews24

Follow Us:

दिल्ली हाईकोर्ट में नौकरी करने का आपके पास है सुनहरा अवसर, ये प्रक्रिया पूरी करें और पाएं सरकारी नौकरी… खबर में पढ़ें डिटेल

नई दिल्ली. यदि आप नौकरी की चाह रखते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। क्योंकि हमारे देश में कानून सबसे बड़ा माना गया है। लोगों को न्याय दिलाने में हाईकोर्ट बहुत अहम माना जाता है। लाखों युवाओं का सपना हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी करने का होता है और ये नौकरी समय-समय पर निकलती रहती हैं। दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से हाल ही में ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
अगर आपका भी सपना दिल्ली हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी पाने की पूरी प्रक्रिया यहां बताई जा रही है जिससे आप इसी के अनुसार अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं।

क्या है योग्यता

दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों का इसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में स्नातक डग्री (बीएएलएलबी/ एलएलबी) प्राप्त की होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम एग्जाम में भाग लेना होगा। प्रिलिमिनरी एग्जाम में निर्धारित कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा। मेंस एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंत में वाइवा वोस के लिए बुलाया जायेगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी के लिए नियुक्त किया जायेगा।

कितना मिलेगा वेतन

हाल ही में भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 77840 रुपये से 136520 रुपये प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जायेगा।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *