नई दिल्ली. भारत और भारतीय लोग दुनिया के हर क्षेत्र में अपना और देश का नाम रोशन करने में अग्रणी है। व्यापार हो या कला या फिर खेल क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में भारत का परचम लहरा रहा हैं। हाल ही में दुनिया की सबसे मशहूर मैगजीन टाइम ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। जिसमें 9 भारतीय और भारतीय मूल के नागरिक जगह बनाने में सफल हुए हैं। इनमें वल्र्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा से लेकर ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल तक शामिल हैं। यह सूची संयुक्त अरब अमीरात में 30 नवंबर से शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले सामने आई है।
Introducing the TIME100 Climate: The most influential leaders driving business to real climate action https://t.co/sLpxNGbKYd pic.twitter.com/TVfnMJnSuD
— TIME (@TIME) November 16, 2023
वल्र्ड बैंक अध्यक्ष अजय बंगा सहित 9 शामिल
टाइम 100 जलवायु सूची में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल को शामिल किया हैं। इनके अलावा द रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव जे. शाह, हस्क पावर सिस्टम्स के सीईओ और सह-संस्थापक मनोज सिन्हा, बोस्टन कॉमन एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और अध्यक्ष गीता अय्यर, अमेरिकी ऊर्जा विभाग ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह, कैसर परमानेंट के लिए पर्यावरण प्रबंधन की कार्यकारी निदेशक सीमा वाधवा और महिंद्रा लाइफस्पेसेज के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित कुमार सिन्हा को भी जगह दी गई हैं।
3 मार्च, 1923 को जारी हुई थी पहली कॉपी
टाइम मैगजीन ने गुरुवार को लिस्ट जारी करते हुए एक बयान जारी कर कहा, हमने सभी क्षेत्रों से क्लाइमेट चेंज की दिशा में काम करने वाले लोगों को लिस्ट में जगह दी है। इस क्षेत्र में काम करने वाले और लोगों को भी शामिल किया जा सकता था। इस लिस्ट में दुनिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), संस्थापक, परोपकारी, संगीतकार, नीति निर्माता और सरकारी अधिकारी का नाम शामिल हैं। टाइम मैगजीन 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है और इसकी पहली कॉपी 3 मार्च, 1923 को जारी की गई थी।

Author: indianews24



