मुंबई. वल्र्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। यहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत से जीतकर ट्रॉफी अपनी झोली में डाल ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। जिससे भारत की टीम आशा के अनुरूप स्कोर नहीं बना सकी।
टीम इंडिया ने पहली इनिंग में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 240 रन का टारगेट दिया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया चेज करते 6 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के प्लयेर्स में खुशी की लहर दौड़ी। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के बॉलर मोहमद सिराज मैदान में ही बिलख कर रोने लगे।
this fkin hurts! i cant-#indvsaus
— t i s h (@dramaxcams) November 19, 2023
इधर रोहित शर्मा की भी आंखें नम हो गई और विराट के चेहरे पर मायूसी छाई नजर आई। देखा जाए तो इस मैच से पूरे भारत का इमोशन जुड़ा हुआ था। एक उम्मीद थी कि भारत यह मैच 20 साल बाद जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करेगी, लेकिन उम्म्मीदों पर पानी फिर गया।

Author: indianews24



