India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Yoga therapy: आपके डिप्रेशन को छूमंतर कर देगा Hot Yoga, सीख लीजिए ये आसन

Hot yoga

वाशिंगटन.Yoga therapy: बीते कुछ सालों में भारत ने दुनिया को योग करना सिखा दिया है। PM नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव के बाद अब तो 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा है। योग भारत की एक वैदिक परंपरा है, जिससे शरीर रोगमुक्त बना रहता है। इस परंपरा को अब दुनिया के अपनाने के बाद अब इसमें नित नए शोध किए जा रहे हैं। हालिया हुए हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के ताजा अध्ययन में बताया है कि गर्म तापमान (27 से 38 डिग्री से.) वाले कमरे में योग (yoga therapy) करने से मध्यम से गंभीर अवसाद (Depression) कम हो सकता है।

65 अवसाद ग्रसित लोगों पर किया शोध

शोधकर्ताओं ने अवसाद से पीड़ित 65 वयस्कों को हॉट योग सत्र (Hot yaga) में भेजा। इसके बाद इनमें अवसाद के लक्षण (Symptoms of Depression) काफी कम दिखे। दरअसल हॉट योग (Hot yoga) और विक्रम योग को अक्सर एक ही मान लिया जाता है, लेकिन इसमें काफी अंतर है। विक्रम योग में 90 मिनट तक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले कमरे में 26 मुद्राएं और दो श्वास लेने के व्यायाम होते हैं, जबकि हॉट योग में 27 से 38 डिग्री सेल्सियस तापमान के कमरे में संगीत और बातचीत के साथ विभिन्न योग मुद्राएं करवाई जाती हैं।

Top Ropeways: राजस्थान को मिला बड़ा तोहफा, पर्वतमाला योजना के तहत 12 जिलों में बनेंगे 16 रोप-वे

कैसे होता है लाभ ?

चिकित्सकों और प्रशिक्षकों का कहना है कि Hot Yoga सकारात्मक मूड से जुड़े न्यूरोट्रांसमीटर एंडोर्फिन, डोपामाइन, सेरोटोनिन और ऑक्सिटोसिन को रिलीज करता है। इससे मूड अच्छा होता है और तनाव कम होता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *