India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

अयोध्या में उत्साह का माहौल, कार्तिक पूर्णिमा पर 20 लाख लोगों ने लगाई डूबकी, जयश्रीराम से गूंजी रामनगरी

अयोध्या. अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहे। रामनगरी की सुरक्षा मेें सीसीटीवी कैमरों के साथ ही पुलिस बल सरयू में भी लगातार गश्त करती नजर आई। पूर्णिमा मेला को संपन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटा गया है। घाटों पर जल पुलिस, एसडीआरएफ, बाढ़ राहत फोर्स के साथ एटीएस कमांडो के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनाती की गयी है। रविवार दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि लग गई, जो सोमवार दोपहर 2 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। इस दौरान श्रद्धालु सरयू स्नान के बाद हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ, श्रीरामजन्मभूमि सहित प्रमुख मठ-मंदिरों में पहुंच अपने आराध्य का दर्शन-पूजन कर रहे हैं।
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि मेले को सकुशल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी से निगरानी कराई जा रही है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यदि किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी या समस्या आती है तो वह कंट्रोम रूम, नयाघाट चौकी या डायल 112 से संपर्क कर सकता है।
कार्तिक पूर्णिमा पर यह है मान्यता
धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू नदी में स्नान, दीपदान, दान, भगवान की पूजा, आरती, हवन आदि का बहुत महत्व है। इस दिन किसी भी धार्मिक कार्य का सौ गुना फल प्राप्त होता है। श्रद्धालु कार्तिक भर अयोध्या में रह कर कल्पवास करते हैं। इस दिन किए जाने वाले दान पुण्य सहित धार्मिक कार्य विशेष फलदाई होते हैं। पूर्णिमा स्नान से सभी तरीके के व्रत की पूर्णाहुति होती है ।
शाम पांच बजे तक लागू रहेगा डायवर्जन
कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सहुलियत को देखते हुए 23 घंटे का डायवर्जन प्लान लागू है। क्षेत्राधिकारी यातायात प्रमोद यादव ने बताया कि ये प्रतिबंध आवश्यक सेवाओं पर लागू नहीं होगी। डायवर्जन सोमवार शाम पांच बजे तक रहेगा। अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले कॉमर्शियल वाहन / आटो का गुप्ता होटल से प्रवेश नहीं। गोंडा की तरफ से आने सभी वाहन लकड़मंडी चौराहा से हाईवे लोलपुर बस्ती की तरफ डायवर्ट हो रहे हैं। साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।
दीनबन्धु अस्पताल से छोटी छावनी की तरफ, रामघाट चौराहे से हनुमानगढ़ी व दीनबन्धु अस्पताल की तरफ, पोस्ट ऑफिस तिराहे से हनुमानगढ़ी / नयाघाट की तरफ, टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल की तरफ, छोटी छावनी से प्रमोद वन तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित हैं।
indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *