India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

ये किसने दी चेतावनी की, जब तक गोगामेड़ी के हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक नहीं होने देंगे नई सरकार का शपथ ग्रहण, पढ़ें पूरी खबर

जयपुर. Sukhdev Singh Gogamedi Murder: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हत्याकांड के विरोध में राजपूत समाज प्रदेश में धरना दे रहा है। प्रदेश बंद का भी आह्वान किया गया है, जिसके चलते बाजार बंद रहे। इस बीच करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने चेतावनी दी है कि जब तक गोगामेड़ी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक राजस्थान में नवनिर्वाचित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी नहीं होने दिया जाएगा। आपको बता दें कि 3 दिसंबर को नतीजे आने के बाद बहुमत भाजपा के पक्ष में आया है। एक या दो दिन में सीएम का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा। मगर गोगामेडी की हत्या की वजह से प्रदेश का माहौल अभी चरम पर है। गोगामेड़ी सहित दो लोगों की हत्या के बाद से आज राजस्थान में तनाव का माहौल है।

रोहिता गोदारा ने ली जिम्मेदारी

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी रोहिता गोदारा ने ली है, जो लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुडा हैं। उसने लिखा कि भाइयों, आज सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि गोगामेड़ी हमारे दुश्मनों की मदद करते थे, उन्हें मजबूत करते थे। जहां तक हमारे दुश्मनों की बात है, उन्हें अपने घर के दरवाजे पर अपनी अर्थी तैयार रखनी चाहिए। हम जल्द ही उनसे भी मिलेंगे।

राजपूत समाज की टोलियों ने करवाई दुकानें बंद

जयपुर बंद के आह्ववान के बाद राजपूत समाज की टोलियां शहर की सड़कों पर निकली और जहां-जहां दुकानें खुली नजर आई उन्हें बंद करवाया गया। कई जगहों पर इन टोलियों के व्यापारियों के साथ आपस में उलझने की बातें भी सामने आ रही हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *