India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

SGB SCHEME : आपके पास है सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका! दिसंबर और फरवरी में इस दिन SGB में कर पाएंगे निवेश

Sovereign Gold bond scheme : अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सरकार आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आ रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की अगली किस्त दिसंबर और फरवरी में जारी की जाएगी। इस मामले पर वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की तीसरी और चौथी किस्त दिसंबर और फरवरी में जारी होगी। तीसरी किस्त में 18 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच निवेश कर पाएंगे। चौथी सीरीज में 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 के बीच खुलेगी।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खास बातें जानें

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में अगर आप ऑनलाइन माध्यम से निवेश करते हैं तो आपको इश्यू प्राइस में प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस स्कीम के तहत आप सोने में कुल आठ साल के लिए निवेश कर सकते हैं, मगर इसमें पांच साल के बाद एग्जिट लेने का विकल्प मिलता है। सरकार ने पहली बार इस स्कीम को नवंबर 2015 में शुरू किया था। एसजीबी में निवेश करने पर आपको प्रति वर्ष 2.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है। इस ब्याज दर का भुगतान छमाही के आधार पर होता है।

कौन लोग कर सकते हैं निवेश?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किया जाता है। इस स्कीम के तहत कम से 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक सोना एक साल में खरीद सकते हैं। ट्रस्ट और संस्थाएं एक साल में 20 किलो सोना खरीद सकते हैं।

इतना तय है इश्यू प्राइस?

फिलहाल रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तीसरे और चौथे सीरीज को जारी करने की डेट का ऐलान कर दिया है। इश्यू प्राइस IBJA के आखिरी तीन दिन के सोने के औसत दाम के हिसाब से तय किया जाएगा। वहीं डिजिटल मोड को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 50 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से छूट देने का फैसला किया है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत यहां से खरीदे सोना

स्कीम के तीसरे या चौथे सीरीज में सोना खरीदने के लिए स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), NSE, BSE मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों , पोस्ट ऑफिस और कमर्शियल बैंकों से आप संपर्क कर सकते हैं। एसजीबी के तहत सोना खरीदने के लिए केवाईसी जरूरी है। इसके साथ ही पैन कार्ड होना भी आवश्यक है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *