India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

राजस्थान में नए सीएम को लेकर काउंटडाउन शुरू, जयपुर पहुंचे राजनाथ सिंह, अब बस दिल्ली से फोन और पर्ची खुलने का इंतज़ार

जयपुर. राजस्थान प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस बस अब कुछ देर में दूर होने वाला है। नए सीएम के ऐलान के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीन पर्यवेक्षक जयपुर पहुंच चुके हैं। इन तीनों पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में शाम 4 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और यहीं पर नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है।
राजनाथ सिंह चार्टर विमान से दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। दो सह पर्यवेक्षक सरोज पांडेय और विनोद तावड़े भी उनके साथ रहे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी दिल्ली से जयपुर पहुंच गए हैं।

जयपुर एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं का राजस्थान के नेताओं की ओर से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहे। तीनों पर्यवेक्षकों को राजस्थानी परम्परा अनुसार स्वागत किया गया। गौरतलब है कि प्रदेश में तीन दिसम्बर को चुनाव परिणाम आए थे। पांच दिन बाद 8 दिसंबर को केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय की भी घोषणा हुई थी।

पहले फोन, फिर पर्ची का इंतजार…
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति के तहत जो प्रक्रिया छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अपनाई गई। वही प्रक्रिया यहां भी अपनाई जाएगी। सीएम का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। शाम चार बजे बैठक शुरू होगी।

इसी बैठक के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजनाथ सिंह के पास फोन आएगा या फिर एक पर्ची आएगी, जिस पर सीएम का नाम लिखा होगा। राजनाथ सिंह इसके बाद सीएम के चेहरे की घोषणा करेंगे। इसी बैठक में उप मुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

कोई रायशुमारी नहीं… सीधे ऐलान
राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर 8 से 10 नामों की चर्चा चल रही है। लेकिन, सीएम चेहरे को लेकर राजस्थान में भी वही होगा, जो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में किया गया हैं। वहां भाजपा ने विधायक दल की बैठक में किसी तरह की रायशुमारी नहीं की थी। सीधे मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा की गई। यहां भी राजनाथ सिंह नाम की सीधे ही घोषणा करेंगे।

कौन रखेगा नए सीएम का प्रस्ताव?
छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह ने नए सीएम के नाम का प्रस्ताव रखा था। यहां यह प्रस्ताव कौन रखेगा? यह अभी तय किया जाना है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का स्वागत भाषण होगा।

  • न सकते हैं दो डिप्टी सीएम
    मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ ही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तर्ज पर यहां भी दो उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष का नाम भी तय किया जा सकता है।60 से कम की उम्र का बनेगा सीएम!
    भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 59 और मध्यप्रदेश में 58 वर्ष के विधायक को मुख्यमंत्री बनाया है। माना जा रहा है कि राजस्थान में भी भाजपा इसी उम्र के आसपास के किसी विधायक को मुख्यमंत्री बना सकती है। सबसे ज्यादा संभावना 55 से 60 साल के बीच के विधायक की ही बन रही है। पार्टी शुरू से ही इसी तर्ज पर चुनाव में काम कर रही थी कि उन्हें पीढ़ी में बदलाव करना है और आगे की पन्द्रह साल की राजनीति को देखते हुए सीएम तय करना है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *