India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा समन, दिल्ली शराब नीति से जुड़ा है ये मामला… अब आगे क्या

नई दिल्ली. Delhi liquor scam: दिल्ली शराब नीति घोटाला के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। ईडी ने दिल्ली अबकारी नीति के मामले में उन्हें 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। इससे पहले जांच एजेंसी ने 9 दिसंबर को राज्यसभा सांसद और आप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नारायण दास गुप्ता से पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें:INDIA की बैठक में कांग्रेस को लग सकता है झटका, इस राज्य में सिर्फ दो सीटों पर ही उतार पाएंगे उम्मीदवार

दिसंबर में दूसरी बार समन

गौरतलब है कि ईडी ने 2 नवंबर को शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन मु्ख्यमंत्री ने ये कहते हुए जांच में शामिल होने से मना कर दिया था कि उन्हें पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए यात्रा करनी है। चुनाव खत्म होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि केजरीवाल और आप के अन्य लोगों को फिर से बुलाया जा सकता है। हालांकि ED ने इससे अलग कदम उठाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष से पूछताछ करने का फैसला किया। ऐसे में एजेंसी जल्द से जल्द इस मामले की चार्जशीट दाखिल करना चाहती है।

ये भी पढ़ें: Corona Returns: पिछले 24 घंटे में आए 335 नए केस, 5 की मौत, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, एक्टिव केस 1700 पार

100 करोड़ की बात सामने आई 

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि चार्जशीट जांच एजेंसी ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी उन मुख्य लाभार्थियों में से एक थी जिसे रिश्वत के रूप शराब कार्टेल से 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इसके लिए शराब नीति से जुड़े नियमों में कथित तौर पर बदलाव किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मुकदमे को छह माह के भीतर पूरा करने का वादा किया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breking news

विधानसभा आम चुनाव- 2023: 17 नवंबर से शुरू होगा चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्रों से मतदान, जयपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित होंगे सुविधा केन्द्र

Read More »