India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

IPL Auction : नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का रहा दबदबा, सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही मिली 54 करोड़ से ज्यादा की रकम

नई दिल्ली. IPL Auction 2024:: आज आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा नजर आया। इसमें कंगारू खिलाड़ियों पर खूब पैसे लुटाए गए। मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। गुजरात टाइटंस ने स्पेंसर जॉनसन के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के महज 3 खिलाड़ियों पर ही आईपीएल टीमों ने 54 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए।

मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड…

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड को भी अच्छी कीमत मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ रुपये में खरीदा। कंगारू तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन पर दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ रुपये लुटाए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने एशटन टर्नर को 1 करोड़ रुपये में खरीदा।

इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश

  • मिचेल स्टार्क- कोलकाता नाइट राइडर्स (24.75 करोड़ रुपये)
  • पैट कमिंस- सनराइजर्स हैदराबाद (20.50 करोड़ रुपये)
  • स्पेंसर जॉनसन- गुजरात टाइटंस (10 करोड़ रुपये)
  • ट्रेविस हेड- सनराइजर्स हैदराबाद (6.80 करोड़ रुपये)
  • झाय रिचर्डसन- दिल्ली कैपिटल्स (5 करोड़ रुपये
  • एशटन टर्नर- लखनऊ सुपर जायंट्स (1 करोड़ रुपये)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए दिखी गजब दीवानगी

आईपीएल टीमों के बीच ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए गजब दीवानगी देखने को मिली। मिचेल स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। सनराइजर्स हैदराबाद ने भारी-भरकम राशि खर्च कर पैट कमिंस को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। मिचेल स्टार्क की बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए थी। आईपीएल 2015 सीजन में मिचेल स्टार्क आखिरी बार खेले थे। उस वक्त मिचेल स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *