India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

तेजी से पांव पसार रहा कोरोना का नया वेरिएंट, केरल में फिर एक मौत, इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली. New variant of Corona JN.1 देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने एक बार फिर पांव पसारने शुरू कर दिया है। इस संक्रमण की वजह से केरल में रविवार को फिर एक और मरीज की मौत हो गई है। इस वेरिएंट के बढ़ते केस को देखते हुए कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी की है। रविवार को बीते 24 घंटे में 656 नए मामलों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 3742 तक पहुंच चुकी है। इन मामलों में से 128 मामले केवल केरल में हैं, जहां एक मरीज की मौत हो गई है।

केरल में सबसे ज्यादा मरीज

केरल में एक और मौत के साथ कुल मौतें अब 72063 हो गई हैं। पिछले 24 घंटे में 296 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्यवासियों को यह आश्वस्त किया है कि अस्पताल पूरी तरह से संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार हैं।

महाराष्ट्र सरकार अलर्ट मोड़ पर

दक्षिण भारतीय राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री संजय बनसोडे ने सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, और अन्य जरूरी उपकरणों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: भारतीय कुश्ती संघ को केंद्र सरकार ने किया बर्खास्त, WFI प्रमुख संजय सिंह की मान्यता भी खत्‍म

JN.1 वेरिएंट के 22 मरीजों की पुष्टि

उन्होंने एक मीटिंग के दौरान कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को सभी सरकारी सुविधाओं में उपलब्ध उपकरणों, जैसे कि वेंटिलेटर, ऑक्सीजन टैंक, और दवाओं की सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। गौरतलब है कि भारत में JN.1 नाम के नए कोरोना वायरस वैरिएंट के 22 मरीज सामने आए हैं और केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से ज्यादा से ज्यादा जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजने का आदेश दिया है।

बिहार में सभी अस्पताल अलर्ट पर

कई राज्यों में JN.1 वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद और केंद्र सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद, कई राज्यों ने चेतावनी जारी की है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के उप-मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों के अधीक्षकों, प्राचार्यों, और सिविल सर्जनों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों को कोविड जांच में तेजी लाने सलाह भी दी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *