India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Mumbai Bomb Thearts: RBI दफ्तर में धमकी भरा ईमेल आया, मुंबई में 11 जगहों पर बम धमाके की साजिश! मचा हड़कंप, अलर्ट मॉड पर प्रशासन

मुंबई.  lRBI Theart Email: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को फिर से दहलाने की धमकी दिए जाने से माहौल गर्माया हुआ है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक और शहर के एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकों सहित अन्य बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल भेजने वाले ने दावा किया कि मुंबई के 11 अलग-अलग स्थानों पर बम रखे गए हैं। अज्ञात शख्स ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की भी मांग की। रिपोर्ट्स के अनुसार धमकी भरे ईमेल में मुंबई में विभिन्न स्थानों पर 11 बम रखने की धमकी दी गई है।

हालांकि पुलिस ने इन सभी जगहों पर जाकर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। ईमेल में दावा किया है कि RBI ने निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ मिलकर भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला किया है। इस घोटाले में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कुछ शीर्ष बैंकिंग अधिकारी और भारत के कुछ प्रसिद्ध मंत्री शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला ने चेताया, … तो भारत-पाकिस्तान का फिलिस्तीन और गाजा जैसा होगा हश्र, और फिर…

एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई में 11 स्थानों पर कुल 11 बम प्लांट करने की धमकियां दी गईं। इसके अलावा, ईमेल में तीन जगह भी बताए गए थे, जहां तीन बम प्लांट करने का दावा किया था। इसमें RBI- न्यू सेंट्रल बिल्डिंग फोर्ट, एचडीएफसी हाउस- चर्चगेट, आईसीआईसीआई बैंक टावर्स- बीकेसी शामिल है। आरोपी ने चेतावनी दी थी सभी बम दोपहर डेढ़ बजे विस्फोट करेंगे। हालांकि पुलिस की जांच में किसी भी स्थान पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: अब रेसलर विनेश फोगाट आगे आई, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार वापस करने का किया ऐलान, पीएम मोदी को लिख दी बड़ी बात…

ईमेल में कहा है कि हम मांग करते हैं कि आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री दोनों तुरंत अपने पदों से इस्तीफा दें और घोटाले के पूरे खुलासे के साथ एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करें। हम सरकार से यह भी मांग करते हैं कि उन्हें और इसमें (घोटाले में) शामिल सभी लोगों को वह सज़ा दी जाए जिसके वे हकदार हैं।

धमकीभरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की कई टीमों ने सभी जगहों पर जाकर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। मालूम हो कि पिछले माह भी मांगें पूरी नहीं होने पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि पुलिस की छानबीन में कॉल फर्जी साबित हुई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *