India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

इजरायली दूतावास धमाका: सीसीटीवी में नजर आए दो संदिग्ध लोग, झंडे में लिपटा मिला एक पत्र, जेहाद जारी रखने की कही बात

नई दिल्ली. Blast Near Israel embassy in new Delhi: देश की राजधानी नई दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास मंगलवार शाम जोरदार धमाके से माहौल गर्माया हुआ है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बाद से इस पूरे इलाके की सुरक्षा चाकचौबंद बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने घटना के तत्काल बाद से धमाके की जांच शुरू कर दी है। दूतावास और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो दो संदिग्ध नजर आए हैं। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मौके से लिए नमूनों को जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic science Laboratory) भेजा है। इस मामले की जांच में NIA भी सहयोग कर रही है।

राजदूत को इस बारे में लिखी थी चिट्ठी

यह भी खबर सामने आ रही है की जांच के दौरान इजरायली राजदूत को संबोधित एक पत्र भी बरामद हुआ है। यह पत्र इजरायली झंडे में लिपटा हुआ था। इसमें गाजा में चल रही इजरायली कार्यवाही की बात लिखी है और इसे लेकर काफी नाराजगी जाहिर की गई। इस पत्र की सामग्री से यह साफ पता चल रहा है कि विस्फोट हमास पर इजरायल की जारी कार्यवाही के चलते किया गया है। इस युद्ध में अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 55 हजार से अधिक घायल हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में कर दिया नजरबंद, जल्दी लाया जाएगा भारत

पत्र में जिहाद जारी रखने की बात शामिल

पत्र के बारे में बताया जा रहा है कि उसमें काफी गुस्सा जाहिर किया है। पत्र में जिहाद जारी रहने की बात लिखी है। इस पत्र में ‘अल्लाह हू अकबर’ के साथ एक ग्रुप का जिक्र भी किया है। गौरतलब है कि यह युद्ध इसी साल के 7 अक्टूबर से लगातार जारी है। हमास के आतंकवादी संगठन ने इजरायल पर पहले हमला किया और इसके बाद इजरायल ने हमास को मिट्टी में मिला देने की कसमें खाई। इस युद्ध में बहुत खतरनाक किस्म के हथियार भी इस्तेमाल में किए जा रहे हैं।

यहां पहले भी हो चुके हैं धमाके

आपको बता दें कि वर्ष 2021 में भी इसी इलाके में सड़क के किनारे पटरी पर एक लो इंटेंसिटी का धमाका हुआ था। इसमें कई कारों को नुकसान पहुंचा था। इस घटना की सेंट्रल एजेंसी एनआईए कर रही है l, लेकिन अभी तक वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वर्ष 2012 में भी इजरायली दूतावास में पार्क में खड़ी एक कार के नीचे बम लगाया था। इस विस्फोट में एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *