India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

पाकिस्तान में चुनाव लड़ने को लेकर बोलीं सवेरा प्रकाश, मंदिरों पर हमले की बात केवल प्रोपेगेंडा, मुझे मिल रहा समर्थन

नई दिल्ली. Pakistan election: पाकिस्तान में साल 2024 के शुरुआत में यानी 8 फरवरी से आम चुनाव होंगे। इस इलेक्शन करीब आने के साथ ही पड़ोसी देश में सियासी गरमाहट तेज हो गई है। चुनाव की उम्मीदवारी के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। खास बात ये है कि इस आम चुनाव में एक हिंदू नेता ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है। जिसकी वजह से वो भारत में सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस महिला का नाम है डॉ. सवेरा प्रकाश है। पाकिस्तान की हिंदू नेता डॉ सवेरा प्रकाश वर्तमान में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा क्षेत्र की बुनेर सीट से पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं। हालांकि इस चुनाव में उनका आसानी से जीतना बहुत मुश्किल है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आज तक को अपनी चुनौतियों के बारे में खुलकर बातचीत की है।

ये भी पढ़ें: जयपुर और दिल्ली सहित हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सात हवाई अड्डों की जांच में जुटी पुलिस, अभी तक नहीं मिला कोई भी सुराग

पाकिस्तान में पहली हिंदू महिला नेता

आजादी के बाद यानी 1947 के बाद से पहली बार कोई हिंदू महिला नेता पाकिस्तान में चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्होंने एक बयान में कहा की मुझे आवाम का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। अल्पसंख्यक होने के बाद भी मुझे बहुत सपोर्ट मिल रहा है। यहां लोगों ने मुझे ‘डॉटर ऑफ बुनेर’ का टाइटल दिया है, जो मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे ख़ुद विश्वास नहीं हो रहा कि मुझे इतना प्यार मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: BJP के सांसद मुझसे कहते हैं, अब और सहा नहीं जाता, राहुल गांधी ने छुपकर मिलने का किया दावा, कांग्रेस में आम कार्यकर्ता की बात सुनी जाती है

मंदिरों पर हमले की खबरों को बताया प्रोप्रोगेंडा

उन्होेंने पाकिस्तान में हिंदू लोगों और मंदिरों पर होने वाले हमलों पर बोलते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि यह एक प्रोपेगेंडा है। पाकिस्तान में मस्जिदों में भी हमला होता है। मगर हां सभी अगर पढ़े लिखे होंगे तो मुझे लगता है हालात बेहतर होंगे, धार्मिक सहिष्णुता बढ़ेगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *