India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

गैंगेस्टर गोल्डी बरार अब बब्बर खालसा का आतंकी,गृह मंत्रालय ने 1 जनवरी 2024 को जारी कर दिया नोटिफिकेशन

नई दिल्ली. Gangster goldy brar declared terrorist: भारत में आपराधिक गतिविधियों चलाने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को ग्रह मंत्रालय ने आतंकी घोषित कर दिया है। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में बैठकर भारत में गैंग चला रहा है। गृह मंत्रालय ने साल के पहले दिन 1 जनवरी 2024 को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत ये कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: earthquake in Japan: जापान में भूकंप के 21 झटके, मच गया हाहाकार, 50 हजार घरों में बिजली हो गई गुल! भारत ने जारी किया मोबाइल नंबर

गैंगस्टर GOLDY BRAR को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड माना जाता है। पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी को ही माना जाता है। गोल्डी के ही इशारे पर विश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने उसे पकड़ने के लिए उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: COVID–19 : 10 राज्यों में फैल गया कोरोना का नया वायरस JN.1, जानिए किस राज्य में कहां कितने हैं मरीज?

आप भी जानें कौन है गोल्डी?

गोल्डी का असली नाम सतिंदर सिंहजीत सिंह है। श्रीमुक्तसर साहब में जन्मा गोल्डी भारत में कई अपराध को अंजाम देने के बाद 2021 में कनाडा भाग गया था। वह कनाडा के ब्राम्पटन में बैठकर अपने गैंग के माध्यम से भारत में अपराध करा रहा है। गृह मंत्रालय ने गोल्डी बरार को आतंकी संगठन बब्बर खालसा का आतंकी बताया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *