India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

earthquake in Japan: जापान में भूकंप के 21 झटके, मच गया हाहाकार, 50 हजार घरों में बिजली हो गई गुल! भारत ने जारी किया मोबाइल नंबर

नई दिल्ली. Japan earth quake: सोमवार का दिन जापान के लिए मनहूस रहा। यहां भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। इससे कई स्थानों पर हाहाकार मच गया। स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए इमरजेंसी मोबाइल नंबर जारी कर दिया है।

जापान में आज यानी नए साल के पहले दिन लगभग डेढ़ घंटे के भीतर 4.0 वाले भूकंप के 21 झटके महसूस किए। इस दौरान एक भूकंप का मैग्निट्यूड भूकंप मापी यंत्र पर 7.6 दर्ज किया गया। समुद्र में ऊंची- ऊंची लहरें उठने के बाद देश के उत्तर-पश्चिमी तटीय क्षेत्र में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है और वहां के स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है। जापानी मौसम विभाग केंद्र ने इशिकावा प्रांत के नोटो शहर में एक बड़ी सुनामी का अलर्ट जारी किया है। जिसमें करीब 5 मीटर ऊंची लहरें उठने की भविष्यवाणी की गई है।

बिजली सप्लाई और सड़कें बंद

इस भूकंप की घटना के बाद देश के कई इलाकों में हाहाकार मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 50 हजार घरों में बिजली सप्लाई ठप हो चुकी है। सड़कों पर लोगों की आवाजाही बंद हो गई है। रूसी न्यूज एजेंसी ताश के अनुसार जापान के करीब स्थित देश के पश्चिमी तटीय हिस्सों में सुनामी के खतरे मंडरा रहे हैं।

भारतीय दूतावास ने बनाया इमरजेंसी कंट्रोल रूम

भूकंप के झटकों के बाद जापान में मौजूद भारतीय दूतावास ने भारतीय लोगों के लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है। दूतावास के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि भूकंप और सुनामी के अलर्ट के बाद हम संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। जबकि सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया कि दूतावास ने 1 जनवरी 2024 को आए भूकंप और सुनामी के संबंध में संपर्क करने के लिए एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

भारतीयों के लिए जारी इमरजेंसी नंबर

पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की गई है। जिसमें भारतीय दूतावास की ओर से जारी इमरजेंसी मोबाइल नंबर दिए हैं। मदद चाहने वाले नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

– +81-8039301715 (याकूब टोपनो), +81-7014920049 (अजय सेठी), +81-8032144734 (डी.एन. बरनवाल), +81-8062295382 (एस. भट्टाचार्य), और +81-8032144722 (विवेक राठी) या – sscons.tokyo@mea.gov.in और offffseco.tokyo@mea.gov.in पर मेल कर सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *