India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस तक सेकेंडों में मिलेगी इससे जुड़ी हर अपडेट, रेलवे ला रहा है सुपर एप

नई दिल्ली. Indain Railways super App: आम लोगों को रेलवे से जुड़ी जानकारियां लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चाहे वो टिकट बुकिंग से जुड़ा हो या ट्रेन ट्रैकिंग का, लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इस समस्या को दूर करने को लेकर तैयारी की जा रही है। दरअसल इंडियन रेलवे एक सुपर एप लॉन्च करने की तैयारियों में है। जिससे लोगों को रेलवे से जुड़ी सभी जानकारियां एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।

App पर मिलेंगी सभी सुविधाएं

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार UTS (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम), Rail madad और NTES यानी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम द्वारा ऑफर की जा रही अलग-अलग सर्विस आप लोगों को इस ऐप के जरिए एक ही जगह पर मिल सकेगी। 

90 करोड़ रूपये होंगे खर्च

सुपर ऐप के लॉन्च होने के बाद अलग-अलग जानकारी प्राप्त करने के लिए अलग-अलग ऐप्स के डाउनलोड करने की आवश्यकता बंद हो जाएगी। इस ऐप को बनाने के लिए 90 करोड़ रुपए का कुल खर्च आने की उम्मीद है। इस ऐप पर रेलवे काम कर रही है और इसे लॉन्च होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

CRIS को सौंप दिया ऐप बनाने का काम

इंडियन रेलवे के सुपर ऐप को रेलवे इंफोर्मेंशन सिस्टम सेंटर यानी CRIS विकसित कर रहा है जो रेल मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है। रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस सुपर एप को यूजर्स की प्रतिक्रिया के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है। इसका मकसद भारतीय रेलवे की डिजिटल सेवाओं की कार्यक्षमता को बढ़ाना है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *