India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

PM के स्वागत की तैयारियों में आई तेजी, डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे पीएम

जयपुर. DGP–IGP Confrence in Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर आने पर प्रदेश भाजपा की ओर से भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय में इस संबंध में बैठक होगी। जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस पर चर्चा होनी है। मुख्यमंत्री भजनलाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विधायकों के साथ इस संबंध में चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी 5 जनवरी की शाम जयपुर पहुंचेंगे। 7 जनवरी को सुबह 9 बजे वे कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जयपुर आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री पूरे समय जयपुर में ही रहेंगे। इस दौरान प्रदेश भाजपा की ओर से पीएम के स्वागत की भरपूर तैयारियां की गई हैं।

ये भी पढ़ें: DGP-IGP सम्मेलन जयपुर में आज से, जम्मू-कश्मीर में आतंक, खालिस्तान, साइबर अपराध, उग्रवाद होगा चर्चा का मुख्य विषय

एयरपोर्ट के बाहर सड़क के दोनों ओर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता कलश यात्रा के साथ पीएम मोदी का अभिनंदन करेंगे। इसके साथ ही स्कूली बालिकाएं भी वहां मौजूद होंगी जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने पर पीएम का आभार जताएंगी। एसटी-एससी मोर्चा तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भी पीएम को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक की गई। इसमें विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष पदाधिकारी तथा पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में पीएम के स्वागत की तैयारियों पर चर्चा की गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *