India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan News: इंदिरा रसोई की खामियां होंगी दूर, परीक्षण के बाद रसोईयों की संख्या एवं स्थान का होगा निर्धारण

CM Bhajan Lal Sharma

जयपुर. CM Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेशवासियों को जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए संकल्पित है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। उनका जीवन स्तर ऊंचा उठा है एवं उनके सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

इन योजनाओं में हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है। ‘सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास’ को चरितार्थ करती यह योजनाएं राज्य में प्रभावी रूप से लागू कर प्रदेशवासियों को लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्दिरा रसोई योजना(indira rasoi yojna) की समीक्षा कर इसमें निहित सभी खामियों को दूर किया जाएगा। नव योजना के तहत प्रदेश में आमजन को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाना हमारा ध्येय है। इस योजना की समीक्षा में कई कमियां पाई गई। वर्तमान मैन्यू में भोजन की मात्रा लगभग 450 ग्राम है जो पर्याप्त नहीं है। साथ ही, ऐसी जगहों पर रसोई संचालित की जा रही है जहां इनकी उपयुक्तता नहीं है।

इसके अतिरिक्त मॉनिटरिंग के लिए स्थायी स्टाफ का अभाव है। जिससे इसके निरीक्षण में कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि रसाईयों में पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक भोजन का प्रावधान किया जाएगा। साथ ही, इनके संचालन के लिए उपयुक्त स्थान का प्रावधान किया जाएगा। प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु उचित व्यवस्थाएं की जाएंगी जिससे अधिक से अधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाया जा सके। गत योजना के अंतर्गत संचालित रसोईयों की संख्या की आवश्यकता का परीक्षण करवाकर पुनर्निर्धारण किया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *