India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

loksabha election: जोधपुर में बोले CM, चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी

CM Bhajan Lal Sharma

जोधपुर.loksabha election: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। वे जोधपुर के पोलो मैदान में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की नामांकन सभा में शामिल हुए। इस दौरान CM शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार को आचार संहिता से पहले करीब 90 दिन काम करने का मौका मिला और इसमें हमने 45 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं। आगे भी राजस्थान और केंद्र सरकार मिलकर देश और प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत की स्थिति कैसी थी, यह किसी से छुपी नहीं है। तब देश में हर जगह बम ब्लास्ट और भ्रष्टाचार के समाचार सुनने को मिलते थे, लेकिन जब से देश में मोदी सरकार बनी है विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। कांग्रेस की हालत तो ऐसी है की इस बार चुनाव में लड़ने के लिए प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं और जिनको टिकट दिया है वह वापस लौटाने में लगे हैं। उन्होंने इस बार राजस्थान की सभी सीटों को भाजपा के खाते में डालने की अपील की।

कांग्रेस पर बरसे CM

नामांकन सभा में मुख्यमंत्री के निशाने पर कांग्रेस रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के साथ चलाती थी। कांग्रेस ने 70 साल तक गरीबी के नाम पर वोट मांगा, लेकिन गरीबों के लिए कभी कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने अपनी नीतियों से गांव और शहरों के बीच खाई पैदा कर दी। कांग्रेस के राज में आम आदमी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क के लिए तरस गया था। देश में गांव का तब-तब विकास हुआ जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई।

अब तक 65 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जनसभा में सीएम के निशाने पर नकल माफिया भी रहा। उन्होंने कहा कि यही SOG पहले भी थी, लेकिन किसी ने भी नकल माफिया को पकड़ने का काम नहीं किया, लेकिन जब हमने SIT का गठन किया तो अब तक 65 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कांग्रेस ने युवाओं के सपनों को चकनाचूर करने का काम किया है, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं की आंखों में आंसू नहीं देख सकती।

कितना भी बड़ा आदमी हो छोड़ेंगे नहीं

सीएम ने वादा किया कि चाहे कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो, भाजपा सरकार उसे छोड़ेगी नहीं। ईडी और सीबीआई का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में ही कह दिया था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, तो अब विपक्ष को कहां परेशानी आ रही है। जहां भी हाथ डालो, इतना पैसा मिलता है कि मशीनें कम पड़ जाती हैं। इस दौरान जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से BJP के प्रत्याशी गजेंद्रसिंह शेखावत ने भी जोधपुर की जनता से लोकसभा चुनावों में बढ़चढ़ कर भाजपा को वोट देने की अपील की।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *