India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Poster politics: चूरू की सियासत में आया उबाल, तारानगर में लगे सांसद राहुल कस्वां के Not Accepted के पोस्टर, जाने क्या है पूरा मामला

जयपुर. Clash in Rajasthan BJP: लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान के चूरू जिले में सियासी पारा गर्माने लगा है। विधानसभा चुनाव में तारानगर क्षेत्र से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की हार के बाद से यहां राजेंद्र राठौड़ और सांसद राहुल कस्वां के बीच अदावत और सियासी लड़ाई आमजन में चर्चा का विषय बन गई है। सियासी पारा इसलिए बढ़ गया जब किसी ने बुधवार को तारानगर और साहवा कस्बे में सांसद राहुल कस्वां के पोस्टर चस्पा कर लिख दिया की मोदी जी आपसी बैर नहीं चूरू सांसद राहुल कस्वां अब स्वीकार नहीं इसके साथ ही फोटो के नीचे अंग्रेजी में नॉट एक्सेप्टेड भी लिखा गया है।अब यही पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पइस पोस्टर में सांसद राहुल कस्वां की फोटो लगाकर चिपका गए। इन पोस्टर के बाद चूरू में माहौल गर्माया हुआ है। ये पोस्टर किसने लगाए हैं। इसका खुलासा नहीं हुआ है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि ये ओछी मानसिकता है, लेकिन उनका ध्येय केवल व केवल क्षेत्र का विकास है। पोस्टर चस्पा करने से कोई चुनाव नहीं जीत जाता है। ऐसे में वो अपने विकास कार्यों के दम पर चुनाव में जाएंगे। वे एक मीटिंग के सिलसिले में गुवाहाटी में आए हुए हैं, उन्हें जब इस पोस्टर के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि यह किसी असामाजिक तत्व का काम है। यह एक गलत परंपरा है और ऐसी ओच्छी राजनीति का वे हिस्सा नहीं बनना चाहते, जनता फैसला करेगी।

गौरतलब है कि तारानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता राजेंद्र राजेंद्र राठौड़ हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव हार गए थे। हार के बाद वहां आभार जनसभा हुई। तब राठौड़ ने भीतरघात का आरोप लगाते हुए बिना किसी का नाम लिए जयचंद और विभीषण जैसे नामों के जरिए कुछ लोगों को अपनी हार जिम्मेदार ठहराया था। इसी सभा में राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में भाजपा अनुसूचित जाति प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया ने सांसद राहुल कस्वां, उनके पिता रामसिंह कस्वां और मां कमला कस्वां का नाम लेते हुए पीठ में खंजर घोंपने का आरोप लगाया था।

आपसी फूट जगजाहिर हो गई थी

इस आभार सभा के बाद से ही चूरू जिले की भाजपा में आपसी फूट खुलकर जगजाहिर हो गई थी। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया का नाम भी लोकसभा चुनाव में चूरू टिकिट की दौड़ में सामने आ रहा है। अब लोकसभा चुनावों से पहले सांसद राहुल कस्वां का ये पोस्टर फिर एक नए विवाद को जन्म देते नजर आ रहा है।

सांसद पर लगे थे आरोप

गौरतलब है कि राजेंद्र राठौड़ के चुनाव हारने के बाद उनके करीबी माने जाने वाले वासुदेव चावला ने तारानगर के एक व्यक्ति से फ़ोन पर बात की थी। जिसमें उस व्यक्ति ने साफ कहा की सासंद राहुल कस्वा राठौड़ को हराने में लगे होने की बात कही थी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *