India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

तेलंगाना में काले धन का खजाना: इतने नोट की गिनते-गिनते थक गई मशीनें, बरामद की 100 करोड़ की संपत्ती

नई दिल्ली. ACB Seized 100crore black money: ACB की तरफ से बुधवार को तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (TSRERA) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी एस. बालकृष्ण के घर, कार्यालयों, उसके रिश्तेदारों के परिसरों पर एक साथ छापेमारी कार्रवाई की गई। इस दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई है। छापेमारी के दौरान अब तक करीब 40 लाख रुपये नकद, 2 किलो सोना, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, 60 महंगी कलाई घड़ियां, 14 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप भी जब्त किए हैं।

ये भी पढ़ें: संसद कांड से लिया सबक, बॉर्डर किया सील, जैकेट-जूतों की भी होगी जांच, जमीन से आसमान तक नजर, कड़ी सुरक्षा की

कैश गिनने की मशीनें और 4 लॉकर भी मिले

आरोपी अफसर बालकृष्ण के बैंक लॉकर अभी तक नहीं खोले हैं। माना जा रहा है कि उनमें भी टीम को भारी संपत्ति की डिटेल मिली है। एसीबी ने कम से कम चार बैंकों में लॉकरों की पहचान करने में सफलता हासिल की है। एसीबी अधिकारियों को कथित तौर पर अधिकारी के आवास पर नकदी गिनने वाली मशीनें भी मिली हैं। एचएमडीए में सेवा करने के बाद से उन्होंने कथित तौर पर संपत्ति अर्जित की थी। तलाशी में और अधिक संपत्तियों का पता चलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन रही मेरी कॉम ने बॉक्सिंग से लिया संन्यास… आख़िर क्या मजबूरी है जो ये फैसला लेना पड़ा

कौन है ये सरकारी बाबू?

दरअसल, काले धन के कुबेर एस. बालकृष्ण फिलहाल तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी के पद पर तैनात है। इससे पहले वह हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) में टाउन प्लानिंग के निदेशक के रूप में भी काम कर चुका है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *