India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

छात्रवृत्ति वितरण में हुई अनियमितताओं की जांच में दोषी पाई गई शिक्षण संस्थाओं को किया ब्लैक लिस्टेड

जयपुर. scholarship distribution case:  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि सरकार को विगत एक वर्ष में छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई है। विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के अन्तर्गत छात्रवृत्ति वितरण में हुई इन अनियमितताओं की जांच निदेशालय स्तर पर समितियां बनाकर करवाई गई है। जांच में दोषी पाई गई शिक्षण संस्थाओं को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है एवं उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

विधायक कालीचरण सराफ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि आरोपित एक कार्मिक को FIR दर्ज होने एवं गिरफ्तार होने के कारण निलम्बित किया गया है। इसके अतिरिक्त आरोपित विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। उन्होंने जांच रिपोर्टो की प्रतियां सहित की गई कार्यवाही का विस्तृत विवरण सदन के पटल पर रखा।

ये भी पढ़ें: Weather Update : बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन 2 दिन होगी बारिश

साथ ही गहलोत ने छात्रवृत्ति राशि वितरण में हो रही अनियमितताओं को रोकने के लिए विभाग द्वारा की गई पुख्ता व्यवस्था का विवरण सदन के पटल पर रखा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *