India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Jharkhand political news: अब झारखंड में बनेगी चंपई की सरकार! हॉर्स ट्रेडिंग का सताया डर तो विधायकों को भेजा जा रहा हैदराबाद

Champai Soren

नई दिल्ली. Jharkhand political news: झारखंड में पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी उठापटक का अब जल्द ही विराम लगने वाला है। इसी बीच गवर्नर ने गठबंधन के नेता चंपई सोरेन( Champai Soren)को नई सरकार के गठन का न्योता भी दे दिया है। हालांकि गवर्नर राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण को लेकर कोई समय और तारीख नियत नहीं की गई है। इस बात की पुष्टि खुद चंपई सोरेन ने भी की है। उन्होंने आज अपने समर्थन वाले 43 विधायकों के साथ राज्यपाल के साथ मीटिंग की। राजभवन से बाहर आने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमने कल तक नई सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा है। करीब 20-22 घंटे हो गए। हमने कहा कि सरकार जल्द से जल्द बननी चाहिए।

Rajasthan BJP: भजनलाल सरकार आते ही पूरी हो गई पीएम मोदी की ये 10 बड़ी गारंटी

इसलिए विधायक भेज रहे हैदराबाद

राज्यपाल के न्योता के बाद रांची में सियासी हलचल तेज हो गई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, विधायकों की खरीद-फरोख्त के डर से JMM के नेतृत्व वाले सत्ताकाबिज गठबंधन के विधायकों हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है। गठबंधन के विधायकों को लेकर एक बस रांची हवाई अड्डे पहुंची है। झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, “हम हवाई अड्डे जा रहे हैं। आप जानते हैं कि वे किस तरह के लोग हैं, वे कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। कुल 43 विधायक जा रहे हैं…”


चार्टर विमान से भेजे जाएंगे विधायक

जानकारी के अनुसार, रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चार्टर्ड विमान के जरिए विधायक हैदराबाद जाएंगे। विमान लाने की कई कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं हेमंत सोरेन को आज रांची स्थित एमपी/एमएलए विशेष अदालत में पेश किया था। कोर्ट ने उन्हें एक दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *