India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan update: मुख्यमंत्री ने जोधपुर में संभाग स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक, जिला से ग्राम पंचायत स्तर तक औचक निरीक्षण करने के निर्देश

CM Bhajan Lal Sharma

जोधपुर. Rajasthan update: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि आमजन की परिवेदनाओं का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालयों में औचक निरीक्षण किए जाएं।

शर्मा कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने की दिशा में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने नियमित रूप से जन सुनवाई करनेे व मॉनिटरिंग कर फीडबैक लेने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने संभाग में बिजली तथा पेयजल आपूर्ति की स्थिति, चिकित्सा सुविधाओं, जल जीवन मिशन की प्रगति, विकसित भारत संकल्प यात्रा, कानून-व्यवस्था तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की।

चिकित्सकीय सुविधाओं में विस्तार हमारी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पतालों, सीएचसी एवं पीएचसी में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने समय-समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक निरंतर मरीजों व उनके परिजनों से संवाद स्थापित करें, जिससे सुविधाओं को बेहतर किया जा सके।

Punjab Governor Banwarilal purohit Resigned: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दिया पद से इस्तीफा, निजी कारणों से छोड़ा चंडीगढ़ प्रशासक का पद

पर्याप्त बिजली आपूर्ति हो सुनिश्चित

CM ने कहा कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कृषि उपभोक्ताओं के लिए रबी सीजन में सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने समय से घरेलू व कृषि बिजली कनेक्शनों को जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली छीजत को कम करने के लिए जिला प्रशासन आपसी समन्वय के साथ कार्य योजना बनाकर इसे पूरा करें।

जल जीवन मिशन के प्रोजेक्टस को समय से करें पूरा

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल-हर घर नल सपने को साकार करने के लिए चल रहे प्रोजेक्टस को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूरा करे। उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्टस का औचक निरीक्षण भी किया जाये। साथ ही अवैध कनेक्शन व पानी की चोरी को रोकने के लिए प्रभावी निगरानी कर ठोस कार्यवाही करें।

अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही जारी रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में  अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये राज्यव्यापी अभियान का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस, खनन विभाग व जिला प्रशासन आपसी समन्वय के साथ सख्त कार्यवाही जारी रखें।

औचक निरीक्षण जारी रखें

मुख्यमंत्री ने सभी विभागाध्यक्षों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे विभागीय कार्यों की गतिशीलता की जानकारी मिलेगी। साथ ही इससे कार्य की गुणवत्ता में सुधार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर कार्ययोजना एवं लक्ष्यों के अनुरूप समय पर कार्य संपादन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री कृष्ण कुमार के.के. बिश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक बाबूसिंह राठौड़, भैराराम सियोल, पब्बाराम विश्नोई, हमीर सिंह, देवेन्द्र जोशी, अतुल भंसाली, अर्जुनलाल गर्ग सहित जनप्रतिनिधी, संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, आईजी रेंज जयनारायण शेर, संभाग के सभी जिलों के जिला कलक्टर, पुलिस उपायुक्त (जोधपुर), सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा प्रमुख प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *