India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Jharkhand Floor test: हेमंत सोरेन ने कहा मेरी गिरफ्तारी की साजिश में राजभवन भी शामिल, मेरे आंसू वक्त के लिए रखूंगा

रांची. Jharkhand Floor test: झारखंड में चंपई सोरेन की  सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। बहुमत परीक्षण करने के लिए झारखंड विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र बुलाया है। इसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। सत्ताधारी गठबंधन के विधायक रविवार शाम हैदराबाद से रांची आ गए हैं।  इस दौरान सदन में हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ED ने पकड़ा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है। जो भी बुरी नजर डालेगा उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा। सोरेन ने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं।’

Ed, CBI, IT को लेकर कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा कि यह झारखंड है, यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है। Ed, CBI, IT जो देश की विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कही जाती हैं… जहां करोड़ों रुपए डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जाकर बैठ गए। उनका एक बाल बांका करने की इनकी औकात नहीं है। इनके पास औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करना…,अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है। अगर ऐसा हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा।’

India Stonemart 2024: प्रदेश के पत्थर उद्योग के लिए 2 हजार 981 करोड़ रूपये के व्यापारिक प्रस्ताव पर लगी मुहर

देश के लोकतंत्र में 31 जनवरी की काली रात…

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि ’31 जनवरी की काली रात रही। देश के लोकतंत्र में यह काली रात जुड़ी। देश में पहली बार किसी CM की गिरफ्तारी हुई। इस गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल रहा। जिस तरीके से यह घटना हुई। मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *