India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

PM Modi speech in rajyasabh: राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले कांग्रेस सोच से भी आउटडेटेड हो गई है

PM Narendra Modi speech

नई दिल्ली. PM Modi speech in rajyasabh: प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा कि जिस कांग्रेस की अपने नेता की कोई गारंटी नहीं, अपनी नीति की कोई गारंटी नहीं, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं। हम ऐसा क्यों कहते हैं हम ऐसा क्यों देख रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने सरकार की ओर से चलायी जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। इससे जो पैसा बचेगा, वो किसान की जेब में जाएगा। देश के किसानों को जैविक खेती की तरफ आगे बढ़ा रहे हैं। UN के माध्यम से श्रीअन्न का अभियान चलाया। आने वाले वर्षों में भारत के किसानों के सुपरफूड की चर्चा होगी। किसानों के लिए ड्रोन दीदी कार्यक्रम की शुरुआत की है। नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के क्षेत्र में सफलता पायी है। सहकारिता क्षेत्र में नया मंत्रालय बनाया है। पशुपालन, मछलीपालन की दिशा में भी हम तेजी से विकास करेंगे।’

PM बोले टूरिज्म पर फोकस हुआ

PM मोदी ने कहा कि ‘जी20 की सफलता ने साफ कर दिया है कि विश्व का ध्यान हमारी तरफ गया है और टूरिज्म पर फोकस हुआ है। आने वाले पांच सालों में डिजिटल इकॉनोमी भारत का सामर्थ्य बढ़ाने वाली है। AI सहित आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल हमारे देश में हो रहा है। जमीन स्तर पर बड़ा बदलाव हो रहा है, जिनमें तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। विकसित भारत शब्दों का खेल नहीं है, ये हमारा समर्पण है। हमारी हर सांस, हर पल और हर सोच देश के लिए समर्पित है। आने वाली सदियां इस स्वर्णकाल को याद करेंगी। जीवन के हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां और नई ताकत आ रही है। इसी के साथ राष्ट्रपति के अभिभाषण का अभिनंदन करते हुए मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं।’

मैं आजाद भारत में पैदा हुआ, मेरे विचार, सपने आजाद’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सरकारी कंपनियों को लेकर हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं। जिनका कोई  आधार नहीं है। लोगों को याद है कि मारुति के शेयर की चर्चाएं होती थी। मैं उसके विस्तार में नहीं जाना चाहता। बीएसएनल, एमटीएनएल को बर्बाद करने वाले कौन हैं? जरा याद कीजिए HAL की क्या हालत करके रखी गई थी। जिन्होंने HAL को तबाह कर दिया, वो एचएएल के गेट पर जाकर भाषण झाड़ रहे थे। air india को किसने तबाह किया, ये हालत कौन लाया। कांग्रेस पार्टी और यूपीए उनकी बर्बादी से मुंह नहीं मोड़ सकते। मैं आजाद भारत में पैदा हुआ, मेरे विचार आजाद और मेरे सपने भी आजाद हैं। हम गुलामी की मानसिकता को ढोने वाले नहीं हैं।

Indian travel advisory: विदेश मंत्रालय ने इस देश में यात्रा न करने की दी सलाह, कहा तुरन्त छोड़ दें ये जगह

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *