India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Bihar floor test: बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, विश्वास मत से पहले हटाए अवध चौधरी

Bihar floor test

नई दिल्ली. Bihar floor test: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले राजनीतिक उठापटक जारी है। सोमवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले अविश्वास प्रस्ताव लाकर विधानसभा अध्यक्ष अवध चौधरी को पद से हटा दिया है। अवध चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सदन में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है। अवध चौधरी के बाद उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने विधानसभा का संचालन किया।

इन तीन विधायकों ने बदला पाला

बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच RJD के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया है। तीन विधायक प्रह्लाद यादव, नीलम सिंह और चेतन आनंद BJP के साथ चले गए। इनके नामों की चर्चा भी है। इन तीनों ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ आए आज अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है।

बाहुबली के पुत्र ने कर दिया खेल

गौरतलब है कि चेतन आनंद बाहुबली आनंद मोहन के पुत्र हैं। बाहुबली आनंद मोहन को जेल से निकलवाने के लिए जेल के मैनुअल में CM नीतीश कुमार ने बदलाव कराया था। यह आनंद मोहन डीएम कृष्णनैया हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं। तीनों विधायकों के पाला बदलने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सत्ता पक्ष के साथ नहीं बैठ सकते हैं।

बिहार में बहुमत के आंकड़े पर एक नजर

विधानसभा में सदस्यों का आंकड़ा देखे तो NDA के पास समर्थन दिखाई दे रहा है। सत्ता पक्ष के पास भाजपा के 78, जदयू के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के चार और एक निर्दलीय सहित 128 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया जा रहा है, जबकि विपक्ष के पास राजद के 79, कांग्रेस के 19, वामपंथी दलों के 16 और एआईएमआईएम के एक विधायक सहित 115 का समर्थन है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *