India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Bengal ration scam: बंगाल में ED का बड़ा एक्शन, 6 ठिकानों पर ताबड़तोड़ मारी रेड, सामने आ गया हवाला कनेक्शन

ED Raid in Bengal

कोलकाता.Bengal ration scam: पश्चिम बंगाल में सुबह-सुबह फिर से ईडी का एक्शन सामने आया है। राशन घोटाले के मामले में ED ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी कार्रवाई की है। 6 अलग-अलग ठिकानों पर ईडी का सर्च ऑपरेशन जारी होने की जानकारी सामने आई है। वहीं आरोपियों का हवाला कारोबारियों से कनेक्शन सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है।

दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की कोलकाता जोनल यूनिट की ओर से करीब आधा दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। राशन वितरण घोटाला मामले में पिछले माह भी कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन किया गया था। इस बार राशन घोटाला के आरोपियों का हवाला कारोबारियों के साथ कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है। जिसे लेकर ईडी ने एक्शन लिया है। आपको बता दें कि भारतीय करेंसी को विदेशी मुद्रा में बदलाव करके विदेश भेजने का मामला है।

Supreme court: सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात, डिप्टी सीएम के पद से किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं, देश के इन राज्यों में है उप मुख्यमंत्री

प्रवर्तन निदेशालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बलों के साथ ईडी की टीमों ने साल्ट लेक, काइखली, मिर्जा गालिब स्ट्रीट, हावड़ा और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है, उनमें व्यवसायी और घोटाले में पहले गिरफ्तार किए लोगों से करीबी जुड़े लोग शामिल हैं।

ईडी अधिकारी ने बताया, ‘ये छापे राशन वितरण घोटाले से जुड़े हैं। हमें पहले ही गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के बाद इन लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली है।’ जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल में राशन वितरण में अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए राज्य के एक मंत्री और एक TMC नेता सहित अन्य को गिरफ्तार किया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *