India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

IAS Transfer list: राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 8 जिलों के कलक्टर बदले

IAS officer transfer

जयपुर. IAS Transfer list: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मंगलवार देर रात जारी की गई लिस्ट में 33 वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला किया गया है। 11 अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया है। 8 जिलों के कलक्टर भी बदल दिए हैं। एक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी का भी तबादला किया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार, दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त आलोक को ऊर्जा विभाग विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर लगाया है। अपर्णा अरोड़ा को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का एसीएस बनाया है। नम्रता वृष्णि को संयुक्त शासन सचिव वित्त (कर) विभाग से तबादला कर बीकानेर का कलक्टर लगाया है।

इन अधिकारियों का किया ट्रांसफर

-उर्मिला राजौरिया : संभागीय आयुक्त कोटा
-सुधीर कुमार शर्मा : शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, सम्पदा, स्टेट मोटर गैरेज एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल, राजस्थान जयपुर
-डॉ प्रतिभा सिंह : संभागीय आयुक्त पाली -सुषमा अरोड़ा : प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) एवं आयुक्त दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर, जयपुर
-आलोक : अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), ऊर्जा विभाग, जयपुर
-अपर्णा अरोड़ा : एसीएस वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जयपुर
-दिनेश कुमार : प्रमुख शासन सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, जयपुर
–नवीन महाजन : अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भण्डारण विभाग, जयपुर
-भानू प्रकाश एटूरू : अध्यक्ष, डिस्कॉम राजस्थान, जयपुर एवं प्रबंध निदेशक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जयपुर
-वे. सरवण कुमार : शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर
-वंदना सिंघवी : संभागीय बीकानेर -कुमार पाल गौतम : आयुक्त कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, राजस्थान जयपुर
-इंद्रजीत सिंह : आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर
-अनुप्रेरणा सिंह : विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, जयपुर
-प्रभा केवलरमानी : आयुक्त, टी.ए.डी, उदयपुर
-भगवती प्रसाद कलाल : निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग, उदयपुर
-अंशदीप : आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेद निदेशक, राजस्थान, उदयपुर
-डॉ अरुण गर्ग : अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन, राजस्थान, जयपुर
-अल्पा चौधरी : निदेशक, मत्स्य विभाग, राजस्थान, जयपुर
-वासुदेव मालावत : आयुक्त देवस्थान विभाग, उदयपुर
-डॉ घनश्याम : आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर
-हेम पुष्पा शर्मा : सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर
-ओम प्रकाश कसेरा : प्रबंध निदेशक जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर
-टीकमचंद बोहरा : संयुक्त शासन सचिव, वित्त (व्यय-1) विभाग, जयपुर
-नथमल डिडेल : प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर

इन जिलों के बदले कलक्टर

-डॉ निशांत जैन : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर
-नम्रता वृष्णि : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर
-अरुण कुमार पुरोहित : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नागौर
-डॉ अमित यादव : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर
-पूजा कुमारी पार्थ : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जालोर
-लोक बंधु : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर
-शक्ति सिंह राठौड़ : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सांचोर
-राजेंद्र सिंह शेखावत : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शाहपुरा

इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त कार्यभार

-आलोक गुप्ता : अध्यक्ष, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड, जयपुर एवं प्रमुख शासन सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जयपुर
-राजेश सिंह : अध्यक्ष, राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर
-आलोक : अध्यक्ष, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर, अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर और प्रमुख आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली
-शिखर अग्रवाल : अतिरिक्त मुख्य सचिव, नागरिग उड्डयन विभाग एवं पदेन महानिदेशक, नागरिक उड्डयन, राजस्थान, जयपुर और अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर
-श्रेया गुहा : अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड, जयपुर

इस आईपीएस का किया ट्रांसफर

-राजेश निर्वाण : महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल, गृह रक्षा राजस्थान, जयपुर

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *