India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajya sabha election: राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से सोनिया गांधी आज करेंगी नामांकन दाखिल, राहुल-खरगे रहेेंगे साथ

Sonia Gandhi

जयपुर. Rajya sabha election: कांग्रेस की कद्दावर नेता व संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अब राज्यसभा में नजर आएंगी। वे राजस्थान से राज्यसभा के लिए आज बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगी। सोनिया गांधी का बेटे राहुल गांधी के साथ जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने का निर्णय किया है। जिसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ राजस्थान के कई नेता मौजूद रहेंगे।

आज bharat Jodo Nyay Yatra में शामिल नहीं होंगे राहुल

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बुधवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे। अंबिकापुर में रैली के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी दिल्ली रवाना हो गए। खरगे व राहुल गुरुवार को बिहार में बड़ी सभा संबोधित करेंगे। जयराम ने सोनिया गांधी के नामांकन भरने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

विधायकों को इसलिए जयपुर बुलाया

राजस्थान के सभी कांग्रेस विधायकों को बुधवार व गुरुवार को जयपुर रहने के लिए कहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा में जाए। हालांकि इस पर फैसला पार्टी आलाकमान को करना है। हमने बुधवार को सभी विधायकों को जयपुर बुलाया है। इधर राजस्थान में सोनिया गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस ने तैयारी बैठक भी की।

मनमोहन का कार्यकाल हो रहा है समाप्त

राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों पर राज्यसभा के चुनाव हो रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वहीं कांग्रेस राजस्थान से एक सीट पर चुनाव जीत सकती है।

अब तक रायबरेली से लड़ती रही लोकसभा चुनाव

77 साल की सोनिया गांधी 1999 में अमेठी व बेल्लारी से लोकसभा चुनाव जीतकर पहली सांसद बनी थी। बेल्लारी से उन्होंने इस्तीफा दिया था। 2004 में अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़े, जिसके चलते गांधी परिवार की परंपरागत रायबरेली सीट से सोनिया गांधी चुनाव लड़ी। तब से अब तक रायबरेली से वे सांसद निर्वाचित होती आ रही है।

अब प्रियंका रायबरेली से लड़ सकती है चुनाव

सोनिया गांधी की उम्र अधिक होने के साथ उनके खराब सेहत के चलते वे चुनाव प्रचार व बैठकों से दूर रहती है। यही वजह है कि अब उन्हें राज्यसभा भेजा जा रहा है। उनकी जगह रायबरेली से प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने की बात सामने आ रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *