India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

ED Arrested K.kavita: पूर्व CM की बेटी को ED ने किया गिरफ्तार, आबकारी नीति घोटाला

K. Kavita

नई दिल्ली. ED Arrested K.kavita: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मामले में CBI और ED कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस घोटाले की जांच दक्षिण भारत तक पहुंच गई है। खबर आ रही है कि आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया है। उन्हें हैदराबाद से दिल्ली लाया जा रहा है। पूर्व सीएम के चन्द्रशेखर राव की बेटी के. कविता पर एजेंसी ने ये एक्शन दो समन के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं होने के बाद लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के आरोप में बीआरएस एमएलसी के. कविता के हैदराबाद स्थित घर पर तलाशी भी ली गई।

पूछताछ में आया था नाम

दिल्ली शराब नीति मामले में अमित अरोड़ा नाम के एक आरोपी ने पूछताछ के दौरान के. कविता का नाम लिया था। इसके बाद उन्हें केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने आरोप लगाया था कि साउथ ग्रुप नामक एक शराब लॉबी ने एक अन्य आरोपी विजय नायर के जरिए से आप के कई नेताओं को 100 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया था।

आवास पर ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की तेलंगाना विधान परिषद सदस्य के. कविता के आवास पर छापा मारा। टीम ने कविता के बंजारा हिल्स स्थित आवास की भी तलाशी ली। इस दौरान किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी थी। तलाशी कब शुरू हुई इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है।

तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता बीआरएस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। ईडी पिछले साल अक्टूबर से एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई हैं। कविता ने ईडी द्वारा एक महिला को उसके कार्यालय में बुलाने को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *