India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

राजस्‍थान के मरुस्‍थल में पहुंची UAE की आर्मी, जवाब देने को तैयार भारतीय सेना, शुरू हो गया opration desert cyclone

Desert cyclone 2024: संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) की सेना इन दिनों राजस्‍थान के मरुस्थल में मौजूद है। वहीं भारत की सेना ने यूएई की सेना को ‘जवाब’ देने के लिए opration desert cyclone 2024 की तैयारी पूरी कर ली है। यहां आप कुछ और समझ रहे हों, तो जरा रुक जाइए. दरअसल, ‘डेजर्ट साइक्लोन 2024’ कुछ और नहीं, बल्कि भारत और यूएई की सेना के बीच शुरू होने वाला एक संयुक्‍त युद्ध अभ्‍यास है।

ये भी पढ़ें: Republic day: इस बार गणतंत्र दिवस पर 2 बातें होंगी खास, परेड का हिस्‍सा होंगे 25 मित्र देशों से आए बच्‍चे, दुनिया देखेगी इनके हुनर का जादू

भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय (Adgpi) द्वारा साझा की गई सूचना के अनुसार दोनों देशों के बीच होने वाला संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास डेजर्ट साइक्लोन 2024 की शुरूआत 2 जनवरी 2024 को होगी। करीब दो सप्‍ताह तक चलने वाले इस युद्धाभ्‍यास का समापन 15 जनवरी को होगा। डेजर्ट साइक्‍लोन का उद्देश्‍य अबर्न ऑपरेशन की बेस्‍ट प्रैक्टिस और अंतरसंचालनीयता (इंटर ऑपरेशनबिलिटी) को बेहतर करना बेहतर बनाना है।

भारतीय नौसेना भी कर चुकी हैं संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास

एडीजीपीआई के अनुसार, भारत और संयुक्त UAE के बीच न केवल सहस्राब्दी पुरानी सांस्कृतिक दोस्‍ती है, बल्कि अच्‍छे धार्मिक और आर्थिक संबंध भी रहे हैं। यह युद्धाभ्‍यास दोनों सेनाओं के बीच रणनीतिकि और सैद्धांतिक जानकारी साझा करने की दिशा में एक अनूठा प्रयास है। उल्‍लेखनीय है कि इससे पूर्व अगस्‍त में दोनों सेना की नौसेना एक संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास कर चुकी है। इस युद्धाभ्‍यास में भारतीय नौसेना के आईएनएस विशाखापट्नम और आईएनएस त्रिखंड ने हिस्‍सा लिया था।

2 माह में INDIAN ARMY कर चुकी है 3 बड़े युद्धाभ्‍यास

नवंबर और दिसंबर में भारतीय सेना दो बड़े युद्धाभ्‍यास कर चुकी है। इसमें पहला 22 नवंबर 2023 से 06 दिसंबर 2023 के बीच भारत और आस्‍ट्रेलिया की आर्मी ने संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास किया था। इस युद्धाभ्‍यास में गोरखा रेजिमेंट के 60 जवान शामिल हुए थे। इसी बीच 24 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच भारत और नेपाल की आर्मी ने संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास किया था। इसमें कुमायूं रेजिमेंट के 354 जवान शामिल हुए थे। इससे पहले, भारत और बांग्‍लादेश के बीच मेघालय में संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास किया जा चुका है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *