India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

PM Narendra Modi: राजस्थान को हज़ारों-करोड़ की दी सौगात, निशाने पर रही कांग्रेस, PM मोदी के भाषण की जाने प्रमुख बातें

PM Narendra Modi

जयपुर. PM Narendra Modi: शुक्रवार का दिन राजस्थान के लिए सुखद रहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 17 हज़ार करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट्स की सौगातें देने का काम किया है। PM ‘विकसित भारत-विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में समृद्ध राजस्थान की अहम भूमिका है। इस दौरान मोदी कांग्रेस को आड़े हाथों लेने से नहीं चुके।

पीएम मोदी ने कही ये प्रमुख बातें

– ”कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति जी का आपने जयपुर में जो स्वागत-सत्कार किया, उसकी गूंज भारत समेत फ्रांस में भी है। यही तो राजस्थान के लोगों की खासियत है, हमारे राजस्थान के भाई-बहन जिस पर प्रेम लुटाते हैं, कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते।”

– ”आज राजस्थान के विकास के लिए करीब 17 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये प्रोजेक्ट्स- रेल, रोड, सौर ऊर्जा, पानी और एलपीजी जैसे विकास कार्यक्रमों से जुड़े हैं। ये परियोजनाएं राजस्थान के हजारों युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगी। मैं इन प्रोजेक्ट्स के लिए राजस्थान के सभी साथियों को बधाई देता हूं।”

– ”जब मैं विकसित भारत की बात करता हूं, तो ये केवल शब्द और भाव नहीं है। ये हर परिवार का जीवन समृद्ध बनाने का अभियान है, ये गरीबी को जड़ से मिटाने का अभियान है, ये युवाओं के लिए अच्छे रोजगार बनाने का अभियान है, ये देश में आधुनिक सुविधाएं बनाने का अभियान है।”

– ”कांग्रेस के साथ एक बहुत बड़ी समस्या ये है कि वो दूरगामी सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बना सकती।”

– कांग्रेस न भविष्य को भांप सकती है और न ही भविष्य के लिए उसके पास कोई रोड मैप है। कांग्रेस की इसी सोच के कारण भारत अपनी बिजली व्यवस्था को लेकर बदनाम रहता था।”

– ”कांग्रेस के दौरान बिजली की कमी के कारण पूरे देश में कई-कई घंटों तक अंधेरा हो जाता था। करोड़ों घरों में बिजली कनेक्शन नहीं था। बिजली के अभाव में कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता।”

Pakistan politics: क्या  पाकिस्तान में फिर से सेना चलवाएगी सरकार ! ISI ने की इमरान से मुलाकात, पीछे क्यों हटे नवाज

– ”कांग्रेस जिस रफ्तार से इस चुनौती पर काम कर रही थी, उससे बिजली समस्या ठीक होने में कई दशक लग जाते थे। हमने सरकार में आने के बाद देश को बिजली की चुनौतियों से निकालने पर ध्यान दिया।”

– ”कांग्रेस के पास सिर्फ एक एजेंडा है, मोदी विरोध, घोर मोदी विरोध। मोदी विरोध में ये ऐसी-ऐसी बातें फैलाते हैं, जिससे समाज बंट जाए।”

– ”जब कोई पार्टी परिवारवाद, वंशवाद के घोर कुचक्र में फंस जाती है, तो उसके साथ ऐसा ही होता है। आज हर कोई कांग्रेस का साथ छोड़ रहा है, सिर्फ एक परिवार ही वहां नजर आता है।”

– ”विकसित भारत बनाने के लिए हम देश के 4 वर्गों को मजबूत बनाने में जुटे हैं। ये वर्ग हैं- युवा, महिला, किसान और गरीब। हमारे लिए यही 4 सबसे बड़ी जातियां हैं।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *