India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan update: राजस्थान में ​DSP व SDM की शादी की हर जगह हो रही चर्चा

Officer marriage

जयपुर.Rajasthan update: राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी संदीप धेतरवाल ने अनूठी मिशाल पेश की है। उन्होंने शादी में दहेज नहीं लिया। संदीप की शादी सीकर जिले के दांतारामगढ के निकट पचार गांव की रहने वाली जीतू कुल्हरी से हुई है। जीतू पहले झुंझुनूं जिले के बुहाना, खींवसर, अरनोद व पीपलखूंट में SDM रह चुकी। वर्तमान में डीडवाना में एसडीएम है। जीतू खुद बीटेक है। संदीप की ड्यूटी अभी जयपुर मुख्यालय पर है।

हिंदी माध्यम से की संदीप ने पढाई

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के टमकोर गांव निवासी RPS अधिकारी संदीप ने बताया कि उसकी सातवीं कक्षा तक की पढाई गांव के सरकारी स्कूल में हुई। पूरी पढाई हिन्दी माध्यम से की। यहां तक कि स्नातक की पढाई भी नियमित नहीं कर स्वयंपाठी के रूप में की, लेकिन घर पर ही पढाई नियमित रखी। कभी कोचिंग नहीं की।

उन्होंने बताया कि सपना शुरू से ही सरकारी अधिकारी बनने का था। उसे आगे बढाने में फौजी पिता महावीर सिंह धेतरवाल व मां सरोज देवी का सबसे ज्यादा योगदान रहा। उन्होंने शादी में दहेज न लेकर औरों के लिए एक मिशाल पेश की है। इन दोनों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *