India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rail update: यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों की अस्थाई बढोतरी

अजमेर. Rail update: रेलवे की ओर से गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के  डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। जिसका यात्रियों को लाभ मिल सकेगा।

ये हैं प्रमुख गाड़ियां

  • गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 01.06.24 से 30.06.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.06.24 से 01.07.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 01.06.24 से 11.06.24 तक एवं दादर से 02.06.24 से 12.06.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 12991/12992 उदयपुर सिटी- जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 01.06.24 से 30.06.24 तक 01 द्वितीय कुर्सीयान, 01 थर्ड एसी इकोनोमी व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 19613/19612 अजमेर- अमृतसर- अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 01.06.24 से 29.06.24 तक तथा अमृतसर से 02.06.24 से 30.06.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 19611/19614 अजमेर- अमृतसर- अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 01.06.24 से 29.06.24 तक तथा अमृतसर से 02.06.24 से 30.06.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 19608/19607 मदार- कोलकाता- मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 03.06.24 से 24.06.24 तक एवं कोलकाता से 06.06.24 से 27.06.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 19601/19602 उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 01.06.24 से 29.06.24 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 03.06.24 से 01.07.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 01.06.24 से 29.06.24 तक 01 द्वितीय कुर्सीयान व 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 19666/19665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 01.06.24 से 30.06.24 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.06.24 से 02.07.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 14801/14802 जोधपुर- इंदौर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.06.24 से 30.06.24 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.06.24 से 03.07.24 तक 03 द्वितीय शयनयान व 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 20971/20972 उदयपुर सिटी- शालीमार -उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 01.06.24 से 29.06.24 तक एवं शालीमार से दिनांक 02.06.24 से 30.06.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 01.06.24 से 30.06.24 तक एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 02.06.24 से 01.07.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 19703/19704 उदयपुर- असारवा- उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से 01.06.24 से 30.06.24 तक एवं असारवा से दिनांक 02.06.24 से 01.07.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 22987/22988 अजमेर- आगराफोर्ट- अजमेर रेलसेवा में 01.06.24 से 30.06.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 09621/09622 अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.06.24 से 30.06.24 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.06.24 से 01.07.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 09651/09652 उदयपुर- पटना- उदयपुर स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर से 04.06.24 से 25.06.24 तक एवं पटना से दिनांक 06.06.24 से 27.06.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 09627/09628 अजमेर- सोलापुर- अजमेर स्पेशल में अजमेर से 05 जून से 26 जून तक एवं सोलापुर से दिनांक 06 जून से 27 जून तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाडी संख्या 09653/09654 अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल में अजमेर से  01 जून से 29 जून तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 02 जून से 30 जून तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा निटूंर-मंपिगेरोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 61, 62 व 64 पर रोड ओवर ब्रिज कार्य के लिए पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस पॉवर ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

  • गाडी संख्या 82653 यशवन्तपुर -जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 27 जून, 04 जुलाई, 18 जुलाई, 25 जुलाई, 08 व 15 अगस्त को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग यशवन्तपुर -नेलमंगल- हासन- अरसीकेरे होकर संचालित होगी एवं मार्ग में तुमकूर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
  • गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 27 जून, 04 जुलाई, 18 जुलाई, 25 जुलाई, 08 अगस्त व 15 अगस्त को मैसूरू से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग बैंगलूरू- यशवन्तपुर नेलमंगल- हासन- अरसीकेरे- दावणगेरे होकर संचालित होगी।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *