India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

gangster task force: लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार,एंटी गैंगस्टर फोर्स ने की कार्रवाई

Sukhdev

जयपुर. gangster task force: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने बीकानेर के एक कपड़ा व प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण कर 20 लाख की रंगदारी वसूलने के मामले में फरार चल रहे बीकानेर निवासी रामचंद्र डूडी उर्फ सुखदेव उर्फ सुक्खा पुत्र हंसराज को करधनी थाना इलाके से डिटेन किया। ये लॉरेंस विश्नोई व रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसे अग्रिम कार्रवाई के लिए कालवाड़ थाना पुलिस को सौंप गया है।

ASP एजीटीएफ विद्या प्रकाश ने बताया कि बीकानेर जिले के गंगाशहर निवासी कपड़ा व्यापारी विकास शर्मा अप्रैल 2022 में प्रॉपर्टी कारोबार करने जयपुर आया था। एक रोज वह दो दोस्तों के साथ घूमकर वापस लौट रहा था। कालवाड़ रोड सुशांत सिटी के पास एक एक्सयूवी में सवार शिव भुलेरी, सचिन हरियाणा, कपिल शर्मा, दानाराम व अन्य ने उसकी क्रेटा कार पर फायर कर दिया। डर कर तीनों भागने लगे। विकास के दोनों दोस्त किसी घर में छुपे, लेकिन विकास बदमाशों के हत्थे चढ़ गया।

बीकानेर के इन बदमाशों ने हथियार से दो और फायर कर 20 लाख रुपये मांगे और व्हाट्सएप कॉल से रोहित गोदारा और राजू बन्ना से बात कराई। जिन्होंने जल्द पेमेंट के लिए उसे धमकाया। घबराकर विकास ने बीकानेर निवासी अपनी जानकार से इनकी गैंग के किसी सदस्य को पेमेंट करवा दिया। फिरौती मिलने के बाद दूसरी गाड़ी से बदमाश विकास को जोबनेर के पास गांव की रोड पर छोड़ गए।

डर के कारण उसने एक साल तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। जब उसे पता चला कि इस गैंग के कई बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है, तब 10 मार्च 2023 को विकास ने थाना कालवाड़ में घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। विद्या प्रकाश ने बताया कि गैंगस्टर्स के बारे में आसूचना संकलित कर रही। एजीटीएफ टीम के सहायक निरीक्षक बनवारीलाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार को फिरौती मामले में वांछित चल रहे गैंग के वांछित सदस्य रामचंद्र डूडी के बारे में सूचना मिली कि यह जयपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आया है। इसकी पुष्टि कर करधनी थाना इलाके में 206 बीघा के पास टीम ने आरोपी को पकड़ लिया।

गैंगस्टर रामचंद्र डूडी के विरूद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट, मारपीट, लूटपाट के तीन प्रकरण दर्ज हैं। इससे गैंग के सदस्यों तथा जयपुर किस वारदात को अंजाम देने आया है इसके बारे में पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। इस संपूर्ण कार्रवाई में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम का नेतृत्व बनवारीलाल सहायक उप निरीक्षक की ओर से किया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *