India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

PM Modi visit Rajasthan: PM मोदी आज गुजरात- राजस्थान दौरे पर, पोखरण में देखेंगे भारत शक्ति एक्सासाइज

PM Narendra Modi visit in Rajasthan

नई दिल्ली. PM Modi visit Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को राजस्थान और गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह लगभग 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली माध्यम से रवाना करेंगे। इसके अलावा वह राजस्थान के पोखरण में ट्राई-सर्विस लाइव फायर और डिफेंस एक्सासाइज के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का एक समन्वित प्रदर्शन ‘भारत शक्ति’ को देखेंगे। वे कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन भी करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को एक बयान जारी कर दी है।

इनसे निपटने के लिए युद्धाभ्यास

PMO की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास आत्मनिर्भरता पहल के आधार पर देश की शक्ति के प्रदर्शन के रूप में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की एक सीरिज का प्रदर्शन किया जायेगा। इसमें कहा गया है कि यह एक्सासाइज जमीन, आसमान, पानी यानी समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष डोमेन में आने वाले खतरों से निपटने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

85,000 करोड़ की कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

PM मोदी 85,000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं को देश के नाम समर्पित करेंगे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वह कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे और गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह 1:45 बजे राजस्थान के पोखरण पहुंचेंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *