India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan News: 238 करोड़ की लागत से प्रदेश के दो राजमार्गों का होगा अपग्रेडेशन, ये मार्ग होगा चार लेन

National Highway

जयपुर.Rajasthan News: प्रदेश के दो नेशनल हाईवे लगभग 238 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किए जाएंगे। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इसकी स्वीकृति जारी की गई है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 79 (नया 448) के लिये 3.95 किमी लम्बाई के फोर लेन पेव्ड शोल्डर कार्य के लिए  82.72 करोड़ की स्वीकृति जारी की है।

यह सड़क अजमेर-नसीराबाद घाटी से निकलती है जो वर्तमान में ब्लैक स्पॉट है। उक्त सड़क अजमेर से कोटा को स्टेट हाईवे 26(नसीराबाद-केकडी-देवली) के माध्यम से जोडती है। फोरलेनीकरण के पश्चात यातयात का सुगम संचालन होगा एवं राजमार्ग पर स्थित ब्लैक स्पॉट (नसीरादाबाद घाटी) का पूर्णतः निवारण हो जायेगा।

Gov.Job: संविदा नर्स भर्ती–2023 एवं संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती–2023 का मास्टर पश्न पत्र तथा प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी

उन्होंने बताया की नेशनल हाइवे 248 ए शाहपुरा अलवर सड़क पर किमी 36/300 से 48/700 एवं किमी 69/550 से 83/780 पर 2-लेन मय पेव्ड शोल्डर का ईपीसी मोड पर  25.66 किमी लम्बाई के  अपग्रेडेशन  कार्य के लिये 154.89 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। इससे सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर से बढ़कर 10 मीटर से ज़्यादा हो जाएगी। इस सड़क से शाहपुरा से वाया थानागांजी, सरिस्का, अलवर होते हुए दिल्ली व हरियाणा जाने वाले यातायात को सुगमता मिलेगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *