India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan News: पीएचईडी मंत्री ने अवैध जल कनेक्शन पर जताई नाराजगी, बोले सख्त कार्रवाई करें

Phed minister

जयपुर. Rajasthan News: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में आमजन तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग के सभी अधिकारी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर आमजन को राहत दिलायें। उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अधूरे कार्याे को पूर्ण करने के लिए केन्द्र सरकार ने अतिरिक्त समय दिया है। अब ये कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाये जाएं अन्यथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। चौधरी जिला कलेक्टर सभागार जोधपुर में जोधपुर व पाली संभाग के  अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

अवैध कनेक्शन पर लगाएं लगाम

उन्होंने अवैध कनेक्शनों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री ने निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी अभियान चलाकर जांच करवाएं और इन कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से हटाये। उन्होंने कहा कि पानी की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा प्रयास हो कि पानी की छीजत और चोरी रोककर अंतिम छोर तक सुचारू रूप से जलापूर्ति हो।

अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए छीजत रोकें

चौधरी ने निर्देश दिए कि अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए पानी की छीजत रोकने पर विशेष ध्यान देने के साथ ही आवश्यकतानुसार परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे। राज्य सरकार उन पर गुणावगुण के आधार पर निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि बड़ी जल परियोजनाओं के साथ ही क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं पर भी अधिकारी गंभीरता से ध्यान दे ताकि हर क्षेत्र में सुचारू जलापूति हो सके।

निविदाओं कार्य में पारदर्शिता बरतें

उन्होंने निर्देश दिए कि जलदाय विभाग से संबंधित निविदाओं एवं कार्याे में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, कहीं भी अनियमितता या लापरवाही सामने आई तो सरकार एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारी भी परियोजनाओं एवं जल प्रदाय कार्याे का नियमित निरीक्षण करें।

टेंडर के बाद कार्य अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही होगी

जलदाय मंत्री ने निविदा उपरांत अधूरा कार्य छोड़ने वाली कॉन्ट्रेक्ट फर्माे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी फर्माे की जांच कर इनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें। जिन फर्माे ने शर्ताे के अनुरूप कार्य नहीं किया है, उन पर पेनल्टी लगायें। बैठक में विधायक जोधपुर शहर अतुल भंसाली, विधायक सूरसागर देवेंद्र जोशी, विधायक शेरगढ़ बाबू सिंह राठौड़, विधायक पचपदरा अरुण चौधरी, विधायक मारवाड़ जंक्शन केसाराम चौधरी, विधायक बाड़मेर श्रीमती प्रियंका चौधरी, विधायक जैसलमेर छोटू सिंह भाटी ,विधायक सिवाना हमीर सिंह भायल, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष प्रो डॉ महेंद्र राठौड़ ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित पेयजल व्यवस्था और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही राज्य सरकार का जल जीवन मिशन को प्राथमिकता पर लेकर कार्य करवाने के लिए धन्यवाद दिया। संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने  कहा कि विभागीय अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर गहन निरीक्षण कर समय पर कार्य करने की प्रवृत्ति अपनाएं। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने व गति देने के निर्देश दिए।

मुख्य अभियंता नीरज माथुर ने बैठक में विभागीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जोधपुर एवं नवसृजित पाली संभाग के कुल 7139 गांवो एवं 31 शहरों में विभाग द्वारा भूजल एवं सतही स्त्रोतो के माध्यम से पेयजल व्यवस्था संचालित की जा रही है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम श्रीमती दीप्ति शर्मा व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ग्रामीण श्रीमती सीमा कविया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना जोधपुर नक्षत्र सिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र प्रथम एवं द्वितीय जुगल किशोर करवा, अधीक्षण अभियंता जिला वत्त जोधपुर अजय छंगाणी, अधीक्षण अभियंता नगर वृत्त जोधपुर जे.सी. व्यास, अधीक्षण अभियंता परियोजना जोधपुर भूपेन्द्र सिंह देथा, अधीक्षण अभियंता परियोजना पाली दिनेश नागौरी उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *