India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

BJP leaders changed profile:  आखिर राजस्थान के BJP के नेताओं ने अचानक क्यों बदल डाला अपना ‘प्रोफ़ाइल’, क्या है बड़ी वजह?

BJP leaders change profile

जयपुर. BJP leaders changed profile: राजस्थान के भाजपा नेताओं ने एक के बाद एक अपना सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल बदलना शुरू कर दिया है। सभी नेता अब अपने नाम के आगे ”मोदी का परिवार” लगा रहे ‘प्रोफ़ाइल’ पर सबसे पहले बदलाव खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसके जिसके बाद सभी नेताओं ने भी अपना एक एक कर प्रोफ़ाइल बदलना शुरू कर दिया।

तीनों केंद्रीय मंत्रियों ने बदला ‘प्रोफ़ाइल’

राजस्थान के जिन नेताओं ने अपना सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल में नाम बदला है, उनमें मोदी सरकार में शामिल केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शामिल हैं।

राज्य के नेता भी हुए ‘मोदी का परिवार’

तीन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा ‘प्रोफ़ाइल’ से नाम बदलने वालों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं जिन्होंने प्रोफाइल बदल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रधानमंत्री के ‘मोदी का परिवार’ आह्वान का समर्थन किया है।


मुख्यमंत्री का ‘ब्लू टिक’ हटा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ”एक्स” प्रोफ़ाइल बदलते ही वेरिफाइड बैज का ‘ब्लू टिक’ निशान हट गया। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं सियासी गलियारों में हो रही है।

क्या कहा प्रधानमंत्री ने…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक जनसभा में कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है। देश का हर गरीब मेरा परिवार है। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा।’

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *